MP News : 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ रुपए का निवेश, 29 लाख लोगों को मिलेंगे रोजगार

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

MP News : इंदौर में आयोजित 2 दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का समापन हो गया है। समिट में सरकार को 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले है। इससे 29 लाख रोजगार के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद है। इससे पहले समिट के दूसरे दिन आखिरी सत्र में ‘तीन साल में भारत की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन में मप्र के योगदान’ विषय पर चर्चा की गई। सेशन में राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि 2026-27 तक मप्र की इकोनॉमी 41 लाख करोड़ हो जाएगी।

समिट के समापन समारोह में सीएम शिवराज सिंह ने निवेशकों से कहा कि आपके निवेश की एक पाई भी व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ऊंची उड़ान भरने के लिए टेक ऑफ कर रहा है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह को एमपी का शिल्पकार बताया। समापन सत्र को केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वीरेन्द्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते समेत विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों ने भी संबोधित किया।

आपके निवेश की एक पाई भी जाया नहीं जाने देंगे: शिवराज
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के समापन सत्र को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि समिट में 84 देशों के प्रतिनिधियों ने पार्टिसिपेट किया है। 447 इंटरनेशनल बिजनेस डेलीगेट्स, 401 इंटरनेशनल बॉयर्स शामिल हुए। 5 हजार से ज्यादा डेलीगेट्स आए। जी-20 के सभी देश आए। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मैं एमपी के सीईओ के रूप में आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके निवेश की एक पाई भी जाया नहीं जाने देंगे। आपको हर वो सुविधा देंगे कि आप आगे भी निवेश के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि संवाद, सहयोग, नीति के अनुसार सुविधाएं, स्वीकृतियां, सिंगल विंडो, समन्वय ये हमारी रणनीति है। इस पर अमल करते हुए एमपी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

सीएम शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उद्योगपतियों को जमीन मिल गई तो उद्योग के लिए अनुमति नहीं लेना पड़ेगी। शुरुआत में किसी प्रकार का निरीक्षण-परीक्षण नहीं होगा। निवेशकों से हाथ नहीं दिल भी मिलाया है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि MP ऊंची उड़ान भरने के लिए टेक ऑफ कर रहा है। इंदौर में 10 हजार लोगों की क्षमता का एक और कन्वेशन सेंटर बनाया जाएगा

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि इंदौर अद्भुत है, इंदौर से एमपी में निवेश का नया दौरा प्रारंभ हो रहा है। अभी तो हम आंकड़े गिन रहे है। जाते-जाते भी लोग कह रहे हैं कि एमपी में निवेश करेंगे। निवेश की आइडियल डेस्टिनेशन मध्यप्रदेश है। हमने 18 साल में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है। बीमारू से हम अग्रणी राज्यों में शुमार हैं। संसाधन से संपन्न है। शांति का टापू है। अध्यात्म में अव्वल है। पर्यटन में बेजोड़ है। हमने अपनी कोर क्षमताओं को ही अपनी शक्ति बनाया।

सीएम शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ये विदाई की वेला है। विदाई का मतलब परमानेंट विदाई नहीं है। जिसने इन्टेंट ऑफ इनवेस्ट दिया, उन्हें मैं छोड़ूंगा नहीं। हमने आपको प्रेम के बंधन में बांधा है।

15 लाख 42 हजार 514 करोड़ का निवेश प्रस्ताव आए, 29 लाख रोजगार मिलेंगे
इंदौर में आयोजित 2 दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 में सरकार को करीब 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ के निवेश-इंटेंट मिले है। इससे रोजगार के लगभग 29 लाख नए अवसर सृजित होने की उम्मीद है। पढ़िए किस सेक्टर में कितने रुपए के निवेश के प्रस्ताव सरकार को मिले।

भारत आज 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार ग्रोथ कर रहा है। सरकार हर क्षेत्र में उद्योग के अनकूल माहौल तैयार कर रही है। लगातार इनवेस्टमेंट बढ़ रहा है। संयुक्त विकास के संकल्प के साथ पीएम मोदी कार्य कर रहे हैं। कोरोना काल में केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर काम किया। डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया गया। भारत आज 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आने वाले समय में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

सिंधिया ने एमपी को निवेश का प्राइम डेस्टिनेशन बताते हुए कहा, जैसा पीएम मोदी ने कहा कि एमपी अजब भी है, गजब भी है और सजग भी है। कभी मध्यप्रदेश पर बीमारू टैग लगा था। मध्यप्रदेश के शिल्पकार के रूप में सीएम शिवराज सिंह ने अथक प्रयास से एमपी की सूरत बदल दी। शिवराज सिंह के नेतृत्व में एमपी की जीडीपी लगातार बढ़ रही है।

शिवराज ने मजबूत संकल्प के साथ काम किया: तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हम इंदौर में है, इंदौर एमपी में स्थित है, और एमपी देश का हृदय स्थल है, एमपी में जब इंदौर का नाम आता है तो देवी अहिल्या जी की चर्चा होती है, उनका उज्जवल इतिहास है।
इंदौर में इस साल का आगाज शुभ संदेश दे रहा है। यहां NRI सम्मेलन हुआ, पीएम मोदी आए, राष्ट्रपति आईं, ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट हुई, G-20 के कार्यक्रम भी होने वाले है। शिवराज सरकार और जनता ने इस सभी के लिए भव्य तैयारियां की। इन कार्यक्रमों के लिए इंदौर को याद किया जाएगा।

एक समय था जब कुछ कारखाने और कुछ ही उद्योगपति एमपी में काम करते थे। वो भी यहां से जाने की सोचने लगे थे। लेकिन शिवराज सिंह ने जब से काम संभाला। तब से हालात बदलने लगे। ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट जैसे आयोजन होने लगे। एक मनुष्य का संकल्प मजबूत हो, तो कुछ भी असंभव नहीं है। शिवराज सिंह ने राज्य के विकास के लिए मजबूत संकल्प के साथ काम किया।

मध्यप्रदेश में बहुत संभावनाएं: कुलस्ते
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में बहुत संभावनाएं है, आपने इन 2-4 दिनों में देखा है। इस्पात के क्षेत्र में जो ग्रोथ हमने किया है, वो अद्भूत है। पीएम मोदी के नेतृत्व और उनकी इच्छा शक्ति से लगातार आगे बढ़ रहे हैं। सरकार हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।

एमपी में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे निवेशक: खटीक
केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक ने अपने संबोधन में कहा कि विदेशों से आए प्रतिनिधियों ने जिस विश्वास के साथ जो अपनी बात रखी, उन्होंने 20 साल पहले की स्थिति और उसके बाद आए बदलाव को बयां किया। कई राज्यों में इस तरह के कार्यक्रम होते हैं, उसमें सिर्फ MOU होते है। लेकिन एमपी में हर क्षेत्र में संभावनाएं है, हमारी सरकार इंवेस्टर्स को हर तरह का सहयोग कर रही है। जिससे इंवेस्टर्स आकर्षित हो रहे हैं।

इससे पहले मप्र सरकार में आर्थिक सलाहकार सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि एमपी की इकोनॉमी ग्रोथ पिछले दस साल में 14.1 प्रतिशत सालाना रही है। एक्सपोर्ट्स 2021-2022 में 21 प्रतिशत रहा है। कृषि व टेक्नोलॉजी क्षेत्र में फोकस किया जा रहा है, बायो इकोनॉमी को आगे बढ़ाने की तरफ बढ़ रहे हैं। 15 निवेशकों ने इस ओर रुझान जताया है। माइनिंग इंस्टीट्यूट सिंगरौली में आने वाला है। फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर, सेमी कंडक्टर, फॉर्मा सेक्टर क्षेत्र को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। यह प्रेजेंटेशन तैयार करने में देश के 24 एक्सपर्ट्स की मदद ली गई है।

समापन के मौके पर आयोजित तीसरे सत्र में फॉस्टरिंग एक्सपोर्ट्स फ्रॉम MP, सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग, एक्सेस मध्यप्रदेश कम्प्लीट बिजनेस सॉल्यूशन और इंडिया-इजराइल, USA और UAE समूह ने चर्चा की। इधर, सत्र शुरू होने के पहले सीएम से देश की कई बड़ी कंपनियों के डायरेक्टर, सीईओ और एमडी से निवेश के बारे में चर्चा की। व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद और मप्र सरकार के बीच भी एमओयू साइन हुए।

सीएम से शाही एक्सपोर्ट के हरीश आहूजा, बोस्टन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर हेल्थ एंड ह्यूमेन डेवलपमेंट के को-फाउंडर पारामित माकोडे, नीदरलैंड्स के एंबेसेडर, इंडियन एक्सपोर्ट के ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधिमंडल, टेक्समो पाइप के सीईओ मोहित अग्रवाल, श्याम मैटेलिक्स के आदित्य अग्रवाल, E20 इनवेस्टमेंट लि. के परमेंद्र गर्ग ने भी सीएम से मुलाकात की।

GIS में किसने क्या कहा?

  • अतिरिक्त सचिव डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड संतोष सारंगी ने कहा- मध्यप्रदेश भविष्य में भारत के टॉप-3 एक्सपोर्ट स्टेट में शामिल होगा। प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल, सोया, गेहूं सहित कृषि, मसाला, कॉटन यार्न एवं अन्य क्षेत्रों निर्यात के बेहतर अवसर होंगे।
  • प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा मनु श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश का वित्तीय वर्ष में 2021-22 में एक्सपोर्ट 58 हजार 407 करोड़ का रहा है। मध्यप्रदेश से 200 से भी अधिक देशों में निर्यात होता है। जिसमें अमेरिका, बांग्लादेश और चीन में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किया जाता है।
  • फ्लेक्सीटफ ग्रुप के सौरभ कलानी ने कहा कि मध्यप्रदेश के व्यापार को और अधिक संवर्धित करने के लिए 3-P-परफार्मेंस पॉलिसी और परसेप्शन पर काम करना होगा। एक्सपोटर्स को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी मिलती है तो निर्यात और अधिक बढ़ने की संभावनाएं बढ़ेंगी।
  • डीएमएल ग्रुप के प्रमोटर हरीश लखनी ने कहा- मध्यप्रदेश को अपने उत्पादों की ब्रांडिंग करनी चाहिए।
  • फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन के डायरेक्टर जनरल और सीईओ अजय सहाय ने कहा कि मध्यप्रदेश ऑटोमोबाइल, फार्मास्युटिकल और वेल्यू एडीशन के क्षेत्र में बहुत बढ़िया कार्य कर रहा है। 250 से अधिक फार्मास्युटिकल कम्पनियां काम कर रही हैं।
  • मप्र के अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग अजीत केसरी ने बताया कि आगामी वर्ष में सरकार 48 हजार करोड़ रुपए का पंजीगत निवेश करेगी। कर से संबंधी विषयों के अनुपालन को पूरी तरह से डिजिटल बनाया गया है, जिससे निवेशकों की व्यक्तिगत उपस्थिति की आवश्यकता न्यूनतम है।
  • CEO, आर्थिक विकास बोर्ड मॉरीशस केन पोनुस्वामी ने कहा- वित्तीय सुविधाओं के साथ टैक्स कंप्लायंस की सहजता कॉस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस को कम कर देती है। जो कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक महत्वपूर्ण कारक है।
  • अध्यक्ष इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) देबाशीष मित्रा ने कहा- मध्यप्रदेश में विकास का स्वर्णिम भविष्य है। यहां 12 हजार से अधिक योग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जो टैक्स कंप्लायंस को सहज बनाने में मध्यप्रदेश सरकार के साथ हैं।

देश की कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सीएम से मुलाकात की
मुख्यमंत्री से इंदौर में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दूसरे दिन एशियन पेंट्स के ग्रुप हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स अमित सिंह ने मुलाकात कर प्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की। इसके साथ ही EEPC समूह के चेयरमैन अरुण गरोड़िया ने मुलाकात की। सीएम से rackbank के सीईओ नरेंद्र सेन ने निवेश संबंधी चर्चा की। सीएम से ओरिजिन ऑयल्स के निदेशक आनंद अय्यर ने भी मुलाकात कर निवेश के बारे में चर्चा की। नॉर्वे के एम्बेसेडर हेंस जैकब फाइडेलुड, ओसवाल ग्रुप के डायरेक्टर सौरभ गुप्ता, नेटलिंक स्ट्रैटेजिक सॉल्यूशन प्रालि के एमडी अनुराग श्रीवास्तव और उंडर जेसन डीस जी, टास्कअस की सपना भंबानी, किंग्सपान जिंदल ग्रुप के पवन जिंदल और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट पवन नामदेव, MOIL लि. के एमडी अजितकुमार सक्सेना ने भी सीएम से मुलाकात कर प्रदेश में इनवेस्ट के संबंध में चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री तोमर ने किया सफाईमित्रों का सम्मान

अमेरिका से आए उद्योगपति प्रमेंद्र ने स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया। प्रमेंद्र ने सफाई मित्रों को 51 अमरिकी डॉलर का पुरस्कार भी दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद थे।

Source : Internet

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button