सरपंच की शिकायत कैसे करें? जानिए

Gram Panchayat Ki Shikayat Kaise Kare? , Panchayat Ki Shikayat Kaise Kare, Gram Panchayat , Sarpanch ki sikayat kaha kare, Gram panchayat kya hoti hai, Gram panchayat ke karya, sarkari yojana , yojana ,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Gram Panchayat Ki Shikayat Kaise Kare? भारत एक कृषि प्रधान देश है हमसे कहा जाता है कि गाॅंवों में हमारी आत्मा बसती हैं देश की 60 से 70 प्रतिशत आबादी गाॅंवों में रहती हैं संविधान के अनुच्छेद 243 के अंतर्गत पंचायती राज का प्रावधान किया गया है हर गाॅव का एक मुखिया होता है जिसे हम गाॅव का संरपच कहते हैं। Gram Panchayat Ki Shikayat Kaise Kare? उस सरपंच की भूमिका यह होती हैं कि अपने गाॅंव का विकास करें। गाॅंव में सरपंच की भूमि महत्वपूर्ण होती हैं।

कई राज्यों में सरपंच को अलग-अलग नामों से जाना जाता हैं, ग्राम सेवक, या विलेज हेड़ कहा जाता है सरपंच का चुनाव भी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत होते है गाॅंव के लोग अपने सरपंच को चुनते हैं।

पंचायत चुनाव में भी आरक्षण की व्यवस्था –
विधान सभा और लोक सभा की तरह सरपंच का भी चुनाव होता हैं, और पंचायती चुनावों में शुरूवात में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाता हैं जिसे 2010 में बढा कर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। Gram Panchayat Ki Shikayat Kaise Kare? यानि प्रत्येक दूसरा पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। और अब महिला भी सरपंच बन सकती हैं। और उसका काम उसका पति ही देखता है जिसे प्रधान पति कहते हैं।

कौन लड़ सकता है सरपंच का चुनाव?

सरपंच का चुनाव कोई भी नहीं लड सकता, आरक्षण व्यवस्था के हिसाब से उम्मीदवारी होती है। साथ ही कुछ योग्यता भी है जिसे उम्मीदवाद को पूरी करनी होती हैं।

  1. सबसे पहली योग्यता व्यक्ति उसी गाॅव का होना चाहिए और उसके पास निवास प्रमाणपत्र होनी चाहिए
  2. उस व्यक्ति के पास उस गाॅव में वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए।
  3. यह कि वह 21 वर्ष का होना चाहिए ।
  4. सरपंच का चुनाव लडने के लिए कम से कम 21 साल की उम्र पूरी होनी चाहिए।
  5. उम्मीदवार के 2 ही बच्चे हो जिसके लिए उसे राशन कार्ड की फोटो कापी लगानी पढती हैं।
  6. छठवी यह कि वह सरकारी कर्मचारी न हो अगर उसे पंचायत चुनाव लडना है तो सरकारी सेवा से मुक्ति लेनी होगी. यह नियम पंचायती राज व्यवस्था के अलावा विधायक और सांसद के चुनाव में लागू होती हैं।

क्या-क्या कार्य करता है सरपंच

ग्राम प्रधान पर आरोप लगाने से पहले आपके पास पक्के सबूत होना चाहिएण् गवाह भी हों तो बेहतर हैण् या फिर कागजी सबूत तो होने ही चाहिए कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपने गांव के करवाए गए कार्यो और उस पर खर्च की गई Gram Panchayat Ki Shikayat Kaise Kare? धनराशि का ब्यौरा ऑनलाईन देख सकता है, हर ग्राम पंचायत का डेटा जिला और तहसील के हिसाब से होता है, जिसे आप प्रमाण पत्र के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

आर टी आई दायर करें ?
आप आर टी आई के माध्यम से सरपंच से डायरेक्ट पूछ सकते है कि बीते साल में सरकार द्वारा कितनी धनराशि मिली और इस धन को गाूव के किन-किन विकास कार्य में खर्च किया गया है, इस पर प्रधान की तरफ से लिखित रूप से विवरण दिया जाएगा जो कि आपके पास एक लिखित प्रमाण होगा और इस प्रमाण के आधार पर आप अपने जिले के जिलाधिकारी से शिकायत कर सकते है, लेकिन इससे पहले आप तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी (सीईआ) से लिखित शिकायत कर सकते हैं। तथा सीएम हेल्पलाईन नंबर पर भी काॅंल कर के शिकायत की जा सकती हैं।

ऐसी ही जानकारी के लिए बने रहे betultalks.com पर बने रहे –

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button