Rojgar Mela : युवाओं के लिए सुनहरा मौका! बैतूल में 18 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, 5 कंपनियां करेंगी कर्मचारियों की भर्ती

Rojgar Mela : बैतूल में आगामी 18 नवंबर को 5 विभिन्न कंपनियां कर्मचारियों की भर्ती करेंगी। इसके लिए अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया है। अभ्यर्थी मेले में शामिल होने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिस मेला 18 नंवबर को प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। प्राचार्य केशव सातपुते से प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रेंटिस मेले में 18 से 24 वर्ष आयु तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

ये कंपनियां करेंगी भर्ती
मेले में व्हीआई कॉमर्शियल लिमिटेड भोपाल, यशस्वी ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड भोपाल, धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड, वर्धमान फेब्रिक ग्रुप बुधनी, ताप्ती मार्बल एंड ग्रेनाइट बैतूल आदि कंपनियों के प्रतिनिधि साक्षात्कार लेने के लिए उपस्थित रहेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी 18 नवंबर को शासकीय आईटीआई सदर बैतूल में आवश्यक दस्तावेज लेकर प्रात 10 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। अप्रेंटिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेंटिस नियमों एवं कम्पनी के शर्तों अनुसार की जाएगी। अप्रेंटिस मेला में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अप्रेंटिस मेले में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 पर आवेदन कर सकते हैं।