Currency Notes : 500 और 1000 के नोट को लेकर RBI ने किया बड़ा खुलासा

currency notes, currency notes are issued by, indian currency notes, new indian currency notes pdf, new currency notes in india 2023 , old indian currency notes for sale,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Currency Notes : 2016 में हुई नोटबंदी तो हम सभी को अच्‍छे से याद होगी, घण्‍टों लाईन में लगकर करंसी बदलवाना, पर देशहित के लिये लोगो ने यह भी दिन देखे, नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रू के पुराने नोट को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया था, लेकिन अब कई खबर सामने आ रही है कि आपने अपने 500 और 1000 रू के पुराने नोट नही बदलवा पाये थे तो, आपके पास एक आखिरी मौका है, आर.बी;आई. की ओर से जारी खबर के अनुसार अगर आपके पास भी पुराने नोट है, और आप उसे बदलवाना चाहते है तो यह आपके लिये सुनहरा अवसर है,

सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है पोस्‍ट

सोशल मिडिया पर एक पोस्‍ट वायरल हो रही है जिसमें जानकारी दी जा रही है कि विदेशी नागरिक के लिये 500 और 1000 रू के पुराने नोटो को एक्‍सचेंज करने की सुविधा को और आगे बढ़ा दिया गया है। इस पोस्‍ट को देखने के बाद लोगो में खलबली मच गई है,

फैक्‍ट चेक में हुआ खुलासा

इस पोस्‍ट के वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुये एक प्रेस इन्‍फार्मेशन ब्‍यूरों की फैक्‍ट चेक टीम ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की और इसकी सच्‍चाई को उजागर किया, इस वायरल पोस्‍ट का फैक्‍ट चेक किया गया  जिसमें फैक्‍ट चेकर्स ने बताया कि यह पोस्‍ट पूरी तरह से फेक है।

2016 में हुई थी नोटबंदी

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसके बाद पूरे देश में खलबली मच गयी थी, इसके बाद उसी रात से 500 और 1000 रू के नोट का चलन देश में बैन हो गया था, हालांकि लोगो को बैक से नोट बदलने की इजाजत थी।

आप स्‍वयं भी कर सकते है फैक्‍ट चेक

अगर आपके पास भी कभी कोई भ्रामक खबर आती है जिसकी आप सत्‍यता की पुष्टि करना चाहते है तो बिल्‍कुल भी परेशान न हो इस तरह के फर्जी मैसेज को शेयर न करे, इसके लिये आप वाट्सएप नंबर 8799711259 पर विडियो भेज सकते है। और जानकारी मांग सकते है।

उम्‍मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह के अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button