H3N2 कोरोना का कॉम्बिनेशन है बेहद खतरनाक; चिंताजनक खबर

coronavirus cases in india, भारत में कोरोनावायरस के मामले, भारत में आज कोरोनावायरस के मामले, coronavirus cases in india today, total coronavirus cases in india,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Coronavirus Cases In India : आज से 4 साल पहले 22 मार्च को पहली बार कोरोना के कारण लॉकडाउन लगाया गया था, याद है वह दिन कैसे लोग डर डर के रह रहे थे, एक दूसरे से मिलना बंद कर दिया था। हर कोई बिना मास्‍क पहने घर से निकलने का सोचता भी नही था। आज पहले लॉकडाउन को लगभग 4 वर्ष हो गये है और हम कोरोना संबंधी सभी सावधानियॉ बरतना भी भूल गये है। आपको याद होगा उस समय हम सब सेनिटाइजर का खूब इस्‍तेमाल कर रहे थे, और बार बार हाथ धोते रहते थे, अगर आज कोई मास्‍क लगा कर दिेखे तो हम उसका मजाक उड़ायेंगे आज हम कोरोना वायरस और लॉकडाउन की बात इसलिये कर रहे है क्‍योंकि हो सकता है हमें फिर एक बार एक सब सावधानियॉ बरतना पड़े। सवाल यह है कि क्‍या हम फिर उसी रास्‍ते पर जा रहे है, ऐसा हम इसलिये कह रहे है क्‍योंकि देश के कई राज्‍यों में कोरोना के संकेत दिखने लगे है। जिसने केंद्र सरकार को भी अलर्ट कर दिया है।

इतने केस बढ़े इस राज्‍य में

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अनुसार महाराष्‍ट्र में कोरोना के कुल 926 केस है, जिसमें 265 केस पिछले 24 घण्‍टे में ही मिले है। इसी तरह गुजरात में कोरोना के इस वक्‍त 435 केस है।  उत्‍तर प्रदेश में 61 केस देश की राजधानी दिल्‍ली में 107 नये केस मिले है। यही नही केरल का तो इन सब से बुरा हाल है वहॉ कुल कोरोना केस की संख्‍या 1625 है। जिनमें 104 केस पिछले केस पिछले 24 घण्‍टे में ही मिले है।

कुल 109 दिन बाद बढ़े केस

ऐसा कुल 109 दिनों बाद हुआ है जब एक्टिव मामलों की संख्‍या 500 को क्रॉस कर गई है। हमारे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को समझने के लिये आप इस माह का ग्राफ देख सकते है, भारत में 8 मार्च तक कोरोना के के कुल 2082 केस थे, जो 15 मार्च तक बढ़कर 3264 हो गये थे। वही 17 मार्च तक एक्टिव केस 5000 से अधिक हो गये है।

कोरोना और H3N2 का डेडली कॉम्बिनेशन

इन दोनो वायरस का एक साथ आ जाना बहुत डेडली कॉम्बिनेशन हो सकता है। इन्‍फ्लुएन्‍जा के केस बहुत तेजी से बढ़े है। इन्‍फ्लूएन्‍जा हर उम्र के लोगो पर अटैक कर रहा है। ठीक उसी समय कोरोना के केस का बढ़ना टेंशन का कारण बन गया है।

जिन लोगो का शरीर स्‍वस्‍थ रहता है उनकी इम्‍यूनिटी मजबूत रहती है, लेकिन नया वायरस सीधा इम्‍यूनिटी को कमजोर कर देता है। जिनकी इम्‍यूनिटी पावर कम होती है उनके लिये यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

इसलिये बैतूल टॉक्‍स आपको सलाह देता है कि इन वायरस से बचने के लिये आपको अपना ध्‍यान रहेगा, हमेशा साफ सफाई का ख्‍याल रखिये, मास्‍क लगाकर रखिये, सोशल डिस्‍टेन्सिंग का पालन कीजिये।

उम्‍मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह के अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com  पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button