CM Shivraj Singh Chouhan बैतूल पहुँचें मुख्यमंत्री ने की घोषणा; देखें ‘मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान’ का सीधा प्रसारण…

CM Shivraj Singh Chouhan in Betul : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बैतूल जिले के दौरे पर हैं. वे यहां जनसेवा अभियान के तहत स्वीकृति पत्र वितरण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस आयोजन में बैतूल सहित हरदा एवं नर्मदापुरम के प्रत्येक ग्राम पंचायत में समारोह आयोजित कर जनसेवा अभियान के स्वीकृति पत्र एवं अभियान में शामिल 39 योजनाओं का लाभ संबंधित हितग्राहियों को दिया जायेगा.
श्री चौहान भोपाल से बैतूल के लिए रवाना हुए और विकासखण्ड भीमपुर के ग्राम कुंडबकजन पहुंचे। वह सबसे पहले गांव लक्ष्य में आयोजित ग्राम सभा में शामिल होंगे और ग्रामीणों को पेसा एक्ट की जानकारी देंगे. इसके बाद अपराह्न 3 बजे मुख्यमंत्री कुंदाबाकाजन गांव में जनसेवा अभियान के स्वीकृति पत्र एवं अभियान में शामिल योजनाओं का लाभ वितरित करेंगे.
कार्यक्रम में बैतूल सहित नर्मदापुरम एवं हरदा के हितग्राही भी भाग लेंगे। साथ ही बैतूल की समस्त ग्राम पंचायतों, नर्मदापुरम जिले की 427 ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों तथा हरदा जिले की 220 ग्राम पंचायतों एवं 80 वार्डों में स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे. इस पूरे कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट आप नीचे यूट्यूब और ट्विटर पर देख सकते हैं…
इससे पूर्व गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैतूल में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के तहत लाभ वितरण एवं पेसा जागरूकता अभियान कार्यक्रम की चल रही तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्रदेश में 2 दिसंबर से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत स्वीकृति पत्र वितरण शुरू होगा. बैतूल सहित हरदा एवं नर्मदापुरम के प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2 दिसम्बर को समारोह आयोजित कर जनसेवा अभियान के स्वीकृति पत्र एवं अभियान में शामिल 38 योजनाओं का लाभ संबंधित हितग्राहियों को दिया जाये.
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में पेसा अधिनियम के प्रावधानों के प्रचार-प्रसार में स्वयंसेवी संस्थाओं को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. पेसा अधिनियम आदिवासी भाई-बहनों के सशक्तिकरण के लिए लागू किया गया है। इसके प्रावधानों के क्रियान्वयन से हमारे आदिवासी भाई-बहनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। राज्य सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, स्वयंसेवी संस्थाएं भी जानकारी फैलाने में सहयोग करें।