परिजनों का आरोप : पुलिस हिरासत में गई लेक्चरर जान, पूछताछ लिए ले गए थे पुलिस कर्मी

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Betul News : बैतूल की गंज थाने में हिरासत के दौरान एक लेक्चरर की मौत का आरोप सामने आया है। आरोप है कि लल्लू माथनकर को पुलिस ने चोरी के आरोप में 8 दिन पहले हिरासत में लिया था। आज उसकी लाश जिला अस्पताल में पाई गई है। ऐसे में पुलिस कस्टडी में मौत से इंकार कर रही है जबकि परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस हिरासत में ही हुई है।

लल्लू माथनकर आठनेर की एक निजी कॉलेज में लेक्चरर के पद पर पदस्थ था। बताया जा रहा है कि 8 दिन पहले पुलिस उसे उदय परिसर में हुई चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। तब से वह घर नहीं लौटा था। मृतक के बड़े भाई अजाब माथनकर के मुताबिक आठ दिन पहले पुलिस कर्मी लल्लू को चोरी के मामले में उठा लाई थी। तब से वह पुलिस हिरासत में ही था। आज दो पुलिस कर्मियों ने घर आकर बताया की लल्लू की मौत हो गई है। जिला अस्पताल में उसकी लाश रखी हुई है। जब वह थाने में था। उसकी बहन उससे मिलने कई बार आई लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया। आज बताया गया की वह मर गया है।

लल्लू का साथी भी गायब

इधर लल्लू के साथ हिरासत में लिए गए सुमित के पुता श्रवण रावत ने बताया की पुलिस पिछले मंगलवार उसके बेटे सुमित रावत को सिंगा जी होटल से उठा ले गया था। उस दौरान लल्लू को भी हिरासत में लिया गया था। दोनों को बैतूल गंज पुलिस चौकी में रखा गया था। अब सुमित कहां है। इसका पता नहीं चल रहा है, जबकि लल्लू की मौत हो गई है। उसे उसका बेटा चाहिए। सुमित को गंज पुलिस चौकी में रखा गया था। जहां उसका खाना लेकर उसका बड़ा बेटा रोज जाता था। वह हिरासत में ही था। आज पुलिस कह रही की वह उनके पास नहीं है।

जमकर मचा हंगामा

लल्लू की संदिग्ध मौत के बात गंज थाने में जमकर हंगामा मचा। पूर्व पार्षद अनिल जैन ने यहां लल्लू की पुलिस हिरासत में मौत का आरोप लगाते हुए। पुलिस कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। हंगामा देखते हुए गंज थाने में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए है। जबकि एसएएफ के जवान और वज्र वाहन तैनात कर दिया गया है।

टीआई ने कहा लाए थे पूछताछ के लिए फिर मुकरे

टीआई एबी मार्सकोले ने बताया की हमको भी जानकारी मिली है की किसी ने लल्लू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसकी मौत हो गई है। पूछताछ के लिए जवानों ने उसे लेकर आए थे लेकिन तुरंत ही उसे छोड़ दिया गया था। यहां कस्टडी में किसी की मौत नहीं हुई है। जिला अस्पताल कोतवाली थाने में आता है। वहां की पुलिस इसकी जांच करेगी। मीडिया को दिए इस बयान के बाद जब हंगामा मचा तो टीआई ने थाने में किसी को भी हिरासत में रखने और पूछताछ के लिए लाने से इंकार कर दिया। उन्होंने परिजनों से कहा की यहां किसी को लाया ही नहीं गया है।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button