Chaitra Navratri : बैतूल में चैत्र नवरात्रि पर 26 मार्च को होगा भव्‍य भजन संध्‍या का आयोजन

chaitra navratri, chaitra navratri 2023, chaitra navratri 2023 date, chaitra navratri 2023 march,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Chaitra Navratri : चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर बैतूल जिले के सबसे बड़े महाकाली मंदिर सितारामण्‍डल टिकारी बैतूल में भव्‍य भजन संध्‍या का आयोजन हो रहा है, नवरात्रि हो और बैतूल में भक्ति का माहौल ना हो ऐसा हो ही नही सकता। बैतूल जिले में अपनी भव्‍यता के लिये सुप्रसिद्ध महाकाली मंदिर में इस वर्ष भव्‍य भजन संध्‍या का आयोजन होने जा रहा है। 

इस ता‍रीख को होगा भव्‍य भजन संध्‍या का आयोजन

चैत्र नवरात्रि की पंचमी तिथी 26 मार्च को भव्‍य भजन संध्‍या मध्‍यप्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकार देवी जसगायक पंडित राकेश तिवारी द्वारा संपन्‍न होगी, राकेश तिवारी जसगायकों में एक ऐसा नाम है जो देश विदेश तक प्रसिद्ध है। इनके भजनों से हर दुखियों के दुख दूर होते है और जीवन में खुशहाली आती है, और इसी तरह का समां बांधने बैतूल जिले की इस चैत्र नवरात्रि का सबसे बड़ा आयोजन टिकारी काली मंदिर में रविवार को संपन्‍न होने जा रहा है।

इस जागरण ग्रुप की रहेगी प्रसतुति

बैतूल जिले के सबसे वरिष्‍ठ और मध्‍यप्रदेश में अपनी और अपने ग्रुप की प्रस्‍तुतियों से प्रदेशवासियों का दिल जीतने वाली मॉ कालका देवी जागरण ग्रुप बैतूल की प्रस्‍तुति रहेगी, इस ग्रुप के संचालक जगदीश मालवीय ने बताया कि मॉ काली के दरबार में इस चैत्र नवरात्रि पर जिले का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें मध्‍यप्रदेश के 2 बड़े कलाकार अपनी प्रस्‍तुतियों से मॉ काली के भक्‍तों को आनंदित कर देगे। और इस ग्रुप में सभी तरह के अनभवी इंस्‍ट्रुमेंटंल कलाकार रहेंगे।

झॉकियों से बंधेगा भजन संध्‍या का समां

इस भव्‍य भजन संध्‍या में महाकाली की विशेष झॉंकी की प्रस्‍तुति रहेगी, और साथ ही शंकर-पार्वती की प्रस्‍तुति के साथ इस भजन संध्‍या में कई तरह की अन्‍य झॉकिया देखने मिलेगी।

करे भगत हो आरती माई दोई बिरिया फेम

सुप्रसिद्ध गायक राकेश तिवारी द्वारा कई भजन गाये जायेगे, जिसमें उनके मुख से करे भगत हो आरती माई दोई बिरिया सुनने के लिये भक्‍त बेताब है क्‍योकि इनके इस भजन को करोड़ो व्‍यू मिल चुके है और यह सबका पसंदीदा भजन है जिसकी मुख्‍य फरमाईश भक्‍तो द्वारा की गयी है।

जबलपुर की सविता मिश्रा देगी विशेष प्रस्‍तुति

सुप्रसिद्ध गायिका सविता मिश्रा के द्वारा काली काली अमावस की रात में और सजे है दरबार मॉ काली के दैवीय गीतो की प्रस्‍तुति देने सविता मिश्रा आ रही है, आपको बता दे कि सविता मिश्रा द्वारा ऐसे कई भक्ति गीत है जो जमकर वायरल हुए है और बैतूल वासियों की पसंदीदा कलाकारों में से एक है।

माता महॉ काली सितारामण्‍डल समिति की अपील

इस चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर समिति द्वारा भव्‍य भजन संध्‍या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मध्‍यप्रदेश के 2 सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्‍तुति दी जायेगी, इस भक्ति रस का आनंद लेने के लिये समिति ने सभी महाकाली भक्‍तों को आने की अपील की है।

यह रहेगी व्‍यवस्‍था

समिति के सदस्‍य श्री अंकुर राठौर ने बताया कि यह कार्यक्रम पंचमी तिथी यानी 26 मार्च 2023 दिन रविवार रात्रि 8:30 बजे से महाकाली के भजन की प्रस्‍तुतियॉ होगी जिसमें विभिन्‍न प्रकार की झॉकिया, माताओं बहनों के एवं सभी के बैठने के लिये उत्‍तम व्‍यवस्‍था की जा रही है यह कार्यक्रम बैतूल जिले के इतिहास में दर्ज होगा, और यहॉ पर बैतूल के सुप्रसिद्ध जागरण ग्रुप मॉ कालका द्वारा प्रस्‍तुति दी जायेगी। माता महाकाली टिकारी मंदिर के प्रांगण में यह कार्यक्रम संपन्‍न होगा समस्‍त जिले वासियों से समिति अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्‍या में पधारकर इस भजन संध्‍या का पुण्‍य लाभ अर्जित करे। और अपने जीवन को आनंदित बनाये।

नौ दिन नौ अलग रूपों में हो रहा मॉ काली का श्रृंगार

माता महाकाली मंदिर टिकारी द्वारा चैत्र नवरात्रि के महापर्व पर नौ दिन के अलग अलग रूपों में महाकाली का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है, जिसके दर्शन करने के लिये हजारों भक्‍त पधार रहे है आप भी महाकाली के दिव्‍य अलौकिक रूप के दर्शन करने टिकारी मंदिर अवश्‍य पधारे। जय महाकाली।

30 मार्च को रामनवमी के शुभ अवसर पर काली मंदिर से भव्‍य राम जूलूस निकाला जा रहा है, जिसमें सभी भक्‍तो को पधाकर इस जूलुस को सफल बनाने की अपील की है।

महाकाली के नौ रूपों के विशेष जानकारी पढि़ये हमारे अगले लेख में बने रहिये और पढ़ते रहिये betultalks.com पर

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button