Nadi Me Fasi Car : बैतूल में तेज बहाव में पुलिया पर फसी कार वीडियो हुआ वायरल
Nadi Me Fasi Car Barish viral Video bhad ka video , fald ka video , bhad ki photo , barish , teej barish , heavy rain, Betul Station News, betul., Betul Live, news, viral, betul, Betul Latest News,Betul, Betul News,Betul Talks, Betul Update, Betul Latest News, Betul Today News, Betul Latest Today News,Betul Samachar, Betul Ki Badi Khabar,Betul Breaking, red alert, weather update , weather news, betul news today ,

Barish viral Video – बैतूल जिले में पिछली रात से हो रही तेज बारिश के चलते पूरा जिला पानी से तरबतर हो चुका है जगह-जगह नदी नाले उफान पर है सतपुड़ा डैम के 14 गेट खोल दिए गए वही दूसरी ओर ताप्ती नदी भी उफान पर चल रही है डैम के गेट भी खोल दिए गए हैं माचना नदी भी सुबह से उफान पर चल रही है प्रशासन अलर्ट मोड पर है साथ ही बैतूल के टिकारी क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है जिसमें एक बड़ा हादसा होने से बच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकारी क्षेत्र के एक निजी स्कूल के पास बनी गाड़ाघाट पुलिया पर पानी का तेज बहाव चल रहा था

वही तेज रफ्तार से आ रही कार पानी में जा फंसी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें 2 लोग मौजूद थे पहलेजैसे ही पानी में आई कार तो कार का बैलेंस बिगड़ा और कार जाकर बीच पुलिया में फस गई गाड़ी चालक की सूझबूझ से गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति बाहर निकले और रेलिंग पकड़ कर बाहर आए परंतु कार अभी भी वहीं पर अटकी हुई है समाचार लिखे जाने तक के कार वहीं पर हो गई यह घटना शाम 5:00 बजे की बताई जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

Nadi Me Fasi Car : बैतूल में तेज बहाव में पुलिया पर फसी कार वीडियो हुआ वायरल
Betul News Today : बारिश की वजह से मकान का छज्जा गिरा
IMD Alert : मौसम विभाग ने दी चेतावनी इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी