Business Idea : कम लागत में शुरू करें ये Business, हर महीने होगी लाखों की कमाई

business idea, business ideas, business ideas in hindi, business ideas in india,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Business Idea : एक वक्‍त था जब नाई की दूकान यानी सैलून पर लोग सिर्फ इसलिये जाते थे ताकि अपने बाल और दाढ़ी कटवा सके। लेकिन अब वक्‍त पूरा बदल गया है, लोग बाल दाढ़ी तो कटाने जाते ही है पर अब नये नये स्‍टाईल में हेयर कटिंग और बीयर्ड रखते है। आज कल बीयर्ड और फैशनलेबल डिजाईन में बाल रखने का चलन खूब है। साथ ही साथ लोग कलर डाई मसाज और फेशियल करवाने आदि के लिये भी सैलून जाते है।

यही आज के वक्‍त में सैलून का बिजनेस में मुनाफा भी शानदान मिलने लगा है। अगर मामूली बाल काटने की बात करे तो उसके भी 60 से 100 रू कोई भी खर्च कर देता है, ऐसे में अगर आप चाहे तो सैलून का बिजनेस खोलकर अच्‍छा मुनाफा कमा सकते है।

सैलून बिजनेस आईडिया दो तरह का होता है, पहला है पुरूषों के लिये और दूसरा महिलाओं के लिये, जिसे ब्‍यूटी पार्लर भी कहा जाता है। आईये जानते है कैसे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

कैसे शुरू करे बिजनेस

बिजनेस शुरू करने के लिये पहले आपको ऐसी जगह चुननी होगी जो मार्केट में हो ताकि लोग अपनी कार बाईक पार्क कर सके, आपको कुछ टैलेंटेड हेयर ड्रेसर हायर करने होगे, जो आपके लिये लोगो के बाल काटेंगे। अपने सैलून को सामने से कुछ ऐसा लुक दे कि हर किसी की नजर उस पर पड़े और अधिक से अधिक लोग वहा आना चाहे।

सिर्फ दुकान न खोले

अगर आप एक सैलून खोलना चाहते है तो आपको हर महीने कुछ पैसे कमाने का मौका मिलेगा। लेकिन अगर आप उसे एक ब्रांड की तरह शुरू करते है तो आने वाले दिनों में अगर आप फेमस हो गये तो और भी सैलून दुकान खोल कर एक पूरी चेन बना सकते है। पर इसके लिये आपको शानदार सर्विस देना होगा। साथ ही अपने कस्‍टमर्स से अच्‍छा बर्ताव करना होगा। ऐसे में आपके कस्‍टमर्स हमेशा आपके पास ही आयेंगे।

जब आप सर्विस तय करे तो पहले देख ले कि आपका टारगेट कस्‍टमर कौन है, आपका टारगेट जिस कैटेगरी का है उस हिसाब से उससे पैसे ले।

इस बिजनेस को शुरू करने में आपको सबसे पहले शेड बनाने में 50हजार  फिर क्रीम जैल कुर्सी सभी जरूरी सामान में 30 हजार रू लगेगे इसके बाद आप हर दिन के 2 से 3 हजार रू आसानी से कमा सकते हो।

उम्‍मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह के अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button