Business Idea: शुरू करें 1 लाख रुपये में आइस क्यूब का बिजनेस, होगी लाखों की कमाई…

how to make ice cube business,how to start up ice cube business,ice cube business in india,ice cube business ideas,how to start ice cube business,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Ice Cube Business: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, बर्फ का उपयोग अधिकतर रैस्‍टारेंट होटलो और आईसक्रीम पार्लर में किया जाता है, इसलिये आईस क्‍यूब फैक्‍ट्री बिजनेस के लिये बहुत लाभदायक हो सकती है।

गर्मियों के सीजन में आईस क्‍यूब की जबरदस्‍त डिमांड रहती है, ऐसे समय में आप खुद इसका बिजनेस करके लाखो रू तक कमा सकते है।

इन दिनों हर कोई अपना स्‍टार्टअप डाल रहा है, और उसे बड़े स्‍तर तक ले जा रहे है, और जमकर मुनाफा कमा रहे है, लोग हर तरह के बिजनेस में अपने हाथ आजमा रहे है, अगर आप भी अपना बिजनेस डालने का सोच रहे है तो गर्मियों के मौसम में आईस क्‍यूब का बिजनेस आपके लिये सही रहेगा। इसकी मदद से आप बंपर कमाई कर सकते है, आइस क्‍यूब की फैक्‍ट्री आप गॉव या शहर कही भी लगा सकते है, गर्मी के मौसम में दुकानदार या शादीयों में आईस क्‍यूब की खूब डिमांड होती है। इसलिये आईस क्‍यूब के कारोबार में ग्रोथ की संभावना है।

इन चीजो की आवश्‍यकता होगी आपको

इसका कारोबार करने के लिये आपको अपने नजदीकी प्रशासनिक कार्यालय में रजिस्‍ट्रेशन करवाना होगा, उसके बाद आप आईस क्‍यूब फैक्‍ट्री खोल सकते है, जिसके लिये एक फ्रीजर की आवश्‍यकता होगी। इसके अलावा प्रॉपर बिजली और बर्फ बनाने के लिये साफ पानी की आवश्‍यकता होगी। इसमें आप बर्फ को अलग अलग डिजाईन में भी बना सकते है।

कितना पैसा खर्च करना होगा

इस बिजनेस को शुरू करने के लिये आपको शुरूआत में एक लाख रू खर्च करने होगे, एक डीप फ्रीजर लेना होगा जिसकी कीमत पचास हजार रू होगी, इसके अलावा अन्‍य जरूरी उपकरण भी लेने होगे, जैसे जैसे आपका कारोबार बढ़ता जायेगा, आप बिजनेस बढ़ा सकते है।

जानिये कितनी होगी कमाई

शुरूआत में एक लाख लगाने पर आप इस बिजनेस से हर माह तीस हजार रू तक आसानी से कमा सकते है, वही शादियों के सीजन में बढ़ती डिमांड से आप पचास हजार रू तक आसानी से कमा सकते है। वैसे बर्फ बेचने के लिये कही जाने की आवश्‍यकता नही होती है, जिस इलाके में आपकी फैक्‍ट्री होगी वहा खरीददार खुद चलकर आपके पास आ जायेगे।

उम्‍मीद है आपको यह लेख अवश्‍य पसंद आया होगा इसी तरह के अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button