Borewell News : तन्मय के बोरवेल में गिरने के मामले में खेत मालिक नानकराम चौहान गिरफ्तार

Borwell News : थाना आठनेर के ग्राम मांडवी निवासी तन्मय पिता सुनील साहू उम्र 08 वर्ष जिसकी मृत्यु दिनांक 06.12.2022 को मांडवी जूनावनी रोड स्थित नानकराम चौहान के खेत के बोरवेल में खेलते समय गिरने से हो गयी थी.
मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम रिपोर्ट थाना आठनेर में कायम कर धारा 138/2022 धारा 174 जफऊ में परिजनों के बयान व जांच पड़ताल के बाद आरोपी खेत मालिक नानकराम पिता दमदया चौहान मांडवी निवासी मांडवी थाना आठनेर में अपराध क्रमांक 552/2022 धारा 304 आरोपी नानकराम पिता दमदया चौहान उम्र 63 वर्ष निवासी मांडवी को आज दिनांक 13.12.22 को गिरफ्तार कर भादवि का अपराध करते हुए न्यायालय में पेश किया गया.