Bike Care Tips in Summer : गर्मी आने से पहले बाइक में जरूर करवाएं ये काम, कभी नहीं होगी परेशानी

bike care tips in summer, बाइक केयर टिप्स, bike care tips, summer car care tips, गर्मियों में बाइक की देखभाल के टिप्स, gs bike care,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

गर्मी से पहले अपनी बाइक मे करवाएं ये काम – नही होगे कभी परेशान

Bike Care Tips in Summer : भारत में इन दिनों गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहा है इन्‍सान के दिमाग के साथ साथ गाडि़यो का भी पारा बढ़ता जा रहा है तो क्‍यो न हम भी अपने वाहन को इन 5 तरीको से सुरक्षित रखे। मार्च माह में देश के ज्‍यादातर राज्‍यों में गर्मी शुरू हो जाती है तो आईये जानते है कैसे अपने वाहन को सुरक्षित रखे।

बैटरी को चेक करे –

गर्मियों में बाईक पर सीधा असर पड़ता है अक्‍सर गाडि़या खुली जगह पर खड़ी रहती है इससे वाहन की बैटरी पर असर पड़ता है। यदि आप थोड़ा समय निकाल कर बैटरी चेक करोगे तो आपकेा उसमें दिक्‍कत नजर आयेगी इससे हमे बैटरी का मेटनेंस चेक करना चाहिये। बैटरी में किसी प्रकार का लीकेज हो तो चेक करवाये जिससे हमारा सफर सुखद और सुरक्षित हो।

इंजन ऑयल का भी रखे ध्‍यान –

यदि आपका वाहन आपको प्रिय है तो वाहन के इंजन ऑयल का ध्‍यान अवश्‍य रखे। गर्मियों में मौसम का तापमान अधिक होता है जिससे इंजन को सुरक्षित रखने का काम इंजन ऑयल करता है, जिसे सही समय पर चेक करवाना चाहिये। बाजार में कई प्रकार कें इंजन ऑयल डालते है पर इसमें से कई तो डुप्लिकेट होते है, इसलिये सही इंजन ऑयल की परख कर बाईक में डाले और अपनी यात्रा को स्‍मूथ बनाये।

एयर फिल्‍टर भी है महत्‍चपूर्ण

अधिकतर हम लोग इंजन ऑयल का ध्‍यान रखते है लेकिन हमे नही पता होता है कि एयर फिल्‍टर कितना जरूरी होता है बल्कि एयर फिल्‍टर से गाड़ी के एवरेज और परफार्मेंस पर सीधा प्रभाव पड़ता है। या चेंज कराते रहे समय समय पर ताकि आपकी गाड़ी की परफार्मेंस जबरदस्‍त हो।

स्‍पार्क प्‍लग को बिलकुल न भूले –

बाईक में स्‍पार्क प्‍लग उतना ही महत्‍वपूर्ण है जितना पेट्रोल क्‍योकि जब हम सेल्‍फ मारते है तो स्‍पार्क प्‍लग उसे करंट देता है। और अधिकतर कार्बन जमा होने लगता है, इसलिये गाड़ी के हर 2 से 3 हजार कि.मी. की रनिंग पर बदलना या साफ करवाना चाहिये क्‍योकि इसे नजरअंदाज करने पर गाड़ी आपको दिक्‍कत देने लगेगी।

उम्‍मीद करते है आपको हमारी यह ऑटोमोबाईल रिलेटेड पोस्‍ट पसंद आयी होगी, इसी प्रकार के जॉब रिलेटेड अन्‍य लेख पढ़ने के लिये betultalks.com पर क्लिक करे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button