Breaking News : बैतूल में 11 लोगों की दर्दनाक मौत , देर रात झल्लार के पास बस और टवेरा आपस में टकराई

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

कलेक्टर / sp पहुंचे स्पाट पर

बैतूल टॉक्स (विपुल राठौर) : बड़ी खबर सामने आई है। टप्पा तहसील झल्लार के पास बड़ा हादसा हो गया जिसमे मासूम समेत 11 लोगो की जान गई। हादसा रात्रि लगभग 2 बजे के आसपास झल्लार थाने के पास हुआ। श्रीनाथ बस से टवेरा जीब की जोरदार टक्कर हुई जो की महाराष्ट्र से लेवर लेकर वापस आराही थी। जिसमे ड्रेवियर समेत 6 पुरुष , 3 महिला , 2 मासूम बच्चे की जान चली गई।

सूचना मिलते ही झल्लार थाना प्रभारी दीपक पराशर मौके पर पहुंचे , साथ ही युवा भाजपा नेता मनीष राठौर, कल्लू सातघोड़े , शिवा आर्य आदि ने उपचार के लिए तत्काल प्राथमिक स्वस्थ केंद्र झल्लार लाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। तथा शव पीएम कर परिजनों को सौप दी जाएंगे। तथा बैतूल कलेक्टर,sp नायब तहसीलदार ने भी स्पॉट पहुंचकर निरीक्षण किया।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button