टॉप 10 खबर : बैतूल की आज दिन भर की खबरे एक साथ

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

अग्रवाल महिला महासभा जिला इकाई में नियुक्ति हुई

बैतूल।  मंजू गर्ग अध्यक्ष, सीमा अग्रवाल उपाध्यक्ष, नेहा गर्ग मीडिया प्रभारी बनी . देश के भर के 10 करोड़ अग्रवालों के संगठन अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की महिला इकाई अखिल भारतीय महिला महासभा ने बैतूल के पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। बैतूल इकाई की नवनियुक्त मीडिया प्रभारी एवम बैतूल की पहली महिला ब्रांड एंबेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मृदुला अग्रवाल एवम प्रदेश अध्यक्ष महिला महासभा श्रीमती मधु आभा गर्ग द्वारा श्रीमती संजना अग्रवाल संभागीय अध्यक्ष नर्मदापुरम महिला महासभा की अनुशंसा पर समाज सेवी श्रीमती मंजू गर्ग को अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा बैतूल इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।इसके अलावा श्रीमती करूणा गर्ग को कार्यवाहक अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा अग्रवाल, महामंत्री श्रीमती प्रेमा अग्रवाल, सचिव श्रीमती सुनीता अग्रवाल एवं श्रीमती मीना अग्रवाल, सहसचिव श्रीमती आभा गर्ग एवं श्रीमती रितु गोयल, कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल एवम श्रीमती अर्चना अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा गर्ग एवं श्रीमती भावना अग्रवाल, उपमंत्री श्रीमती हर्षा अग्रवाल एवं श्रीमती अनिता अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी श्रीमती नेहा गर्ग को नियुक्त किया गया है। इन सभी नियुक्तियों पर अग्रवाल महासभा बैतूल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, अग्रवाल युवा महासभा बैतूल के अध्यक्ष सजल गर्ग अधिवक्ता एवं अग्रवाल युवा महिला महासभा बैतूल की अध्यक्ष श्रीमती रक्षा अग्रवाल सहित सभी अग्रवाल बंधुओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैँ।

22000 रू. की राशि पूछती है जनता ? ग्राम पंचायत केरपानी के पास नही है जवाब

बैतूल टॉक्स/झल्लार : बैतूल जिले के प्रसिद्ध ग्राम केरपानी में मामला सामने आया है, पंचगण के द्वारा बताया गया की बिना बताए सरपंच , सचिव द्वारा 46000 /– की राशि निकाली गई, जिसमे से 24000 रू की राशि विधिक उपयोग में ली गई। तथा शेष 22000 रू की राशि का जवाब नही दे पा रहे। साथ ही सरपंच से जब इस विषय पर चर्चा की तो बताया जा रहा है की पानी की मोटर सहित अन्य खर्चे के लिए राशि उपयोग में ली गई। कभी बोलते है सचिव द्वारा बिल गलत लगा है। तथा सचिव ने फोन नही उठाया, पंचगण का कहना है की बैठक में निर्णय लिया गया था की पंचगण से बिना चर्चा किए कोई भी बिल पास नही किया जाएगा , परंतु सरपंच सचिव मनमानी कर रहे है। सरपंच ,सचिव द्वारा फर्जी बिल लगाया गया है।साथ ही टाला मटोली की जा रही है। परंतु वे राशि के उपयोग के संदर्भ में किसी प्रकार का ठोस जवाब नही दे पा रहे है।

कुएं में मिला युवक का शव : युवक मानसिक रूप से कमजोर था, शौच के लिए गया और वापस नहीं लौट 

बैतूल के सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के रोंधा गांव के कुएं में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही सांईखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान प्रेमलाल पिता राजोबा धुर्वे (35) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार एक युवक सुबह शौच करने की बात कहकर घर से निकला था, जिसका शव गांव के पास कुएं में पड़ा मिला. बताया जाता है कि युवक का मानसिक संतुलन काफी दिनों से ठीक नहीं था। युवक कुएं में कैसे गिरा इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद जिला अस्पताल में परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक रामकृष्ण सिलाले ने बताया कि मृतक के घर से चले जाने के बाद परिजन काफी देर तक उसकी तलाश करते रहे। उसका शव पास के कुएं में तैरता हुआ मिला। मृतक के मामले में मामला कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

फंदे पर लटका मिला युवक का शव : मॉर्निंग वॉक से लौटते के बाद दे दी जान , कारण का खुलासा नहीं हो सका

बैतूल जिले के पाथाखेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को युवक का शव फंदे पर लटका मिला। टेंट हाउस संचालक का युवक नशे का आदी बताया जा रहा है. फिलहाल खुदकुशी की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव को प्रधान के पास भिजवाया।

विवाहित, एक बेटी है

पाथाखेड़ा के डोंगरे मैरिज लॉन में काम करने वाले वार्ड नंबर 35 जयप्रकाश वार्ड सुपर कॉलोनी निवासी पिता अंशु डोंगरे चिरौंजी (34) का शव शुक्रवार को लॉन के पास पिंजरे में लटका मिला. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने वहां रखी लकड़ी की तख्ती पर चढ़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अंशु की शादी हो चुकी है। उनकी एक बेटी भी है। सुबह मॉर्निंग वॉक से आने के बाद उसने आत्महत्या कर ली।

क्या कारण अभी तक पता नहीं  : एस.आई

मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर एबी कुमरे ने बताया कि अंशु रात में अपने भाई माखन के साथ लॉन में टेंट लगाने गया था. अंशु नशे का आदी था। इस लॉन के बगल में टेंट रखने के लिए एक स्टैंड है। जहां उसने एक साइन बोर्ड पर चढ़कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। अंश की मां और पत्नी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शव को फंदे से उतारकर प्रधानमंत्री के लिए घोड़ाडोंगरी भेजा गया।

गौशाला मे दम तोड़ रही है गाय : चार पानी के व्यवस्था से बिगड़े हालत , हिन्दू सेना ने की सिकायत 

बैतूल में गौशाला में भेजे जाने वाले मवेशियों के हालात बुरे हैं। इसकी बानगी समीपस्थ महदगांव में देखी जा सकती है। जहां बीमारी और भूख से जानवर दम तोड़ रहे है। राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने इस गौशाला की अव्यवस्था की शिकायत की है।

बता दें कि महदगांव पंचायत क्षेत्र के भयावाडी में मां ताप्ती गौशाला का संचालन ग्राम पंचायत करती है। एक-एक कर मर रहे गौवंश की मौत से यहां की संचालन व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। राष्ट्रीय हिंदू सेना कार्यकर्ताओं ने यहां की अव्यवस्था और मर रही गायों का एक वीडियो जारी कर पशु चिकित्सा विभाग, कलेक्टर और एसडीएम को शिकायत की है। सेना कार्यकर्ताओं ने बताया की गौशाला में मवेशियों के लि न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही चारे भूंसे का इंतजाम। जिसके चलते यहां पशु दम तोड़ रहे हैं।

यहां कई मवेशी मरे भी पड़े हुए हैं। जिन्हें न तो उठाया गया है और न हीं उन्हें दफनाया गया है। सेना के प्रदेश प्रमुख दीपक मालवीय ने बताया कि गौशाला में आधा दर्जन गौ माता बेसुध हालत में पड़ी हैं। जिसकी देखभाल के लिए वहां एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं है। हमने तत्काल गौ शाला संचालक को इसकी सुचना दी परंतु उनका सही जवाब नहीं मिला। जिसकी प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत की गई है।

मामले में गौशाला का संचालन देख रही पंचायत के सचिव राजेश बोरबन ने बताया कि संचालन की जिम्मेदारी स्व सहायता समूह को सौंपी गई है। यहां बाहर से आने वाले मवेशियों के पन्नी खाकर आने के कारण बीमार पड़ने और मरने की घटनाएं होती है। हाल ही में यहां मवेशियों के भूसे की व्यवस्था की गई है। वे समूह को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की ताकीद करेंगे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button