Betul Train News: देखे वीडियो – बैतूल में ट्रेन में लगी भीषण आग 2 डिब्बे जलकर ख़ाक…

Betul Train News: बैतूल रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग जीएम दौरे के पहले बैतूल रेलवे स्टेशन का हुआ बड़ा हादसा पैसेंजर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में लगी आग दो डब्बे जलकर हुआ खाक कारण अज्ञात है किस कारण से आग लगी यह मालूम नहीं चल पाया है

इस गाड़ी में अनेक डिब्बे थे पर शॉर्ट सर्किट से लगी है या किसी ने लगाई है यह मालूम नहीं हो पाया है, आग इतनी भयानक की क़ाबू नहीं कर सके , अन्य डिब्बों को अलग कर दिया गया है ताकि आग की चपेट में अन्य ना आ सके

अभी कुछ भी मालूम नहीं हो पाया है लेकिन भीषण आग होने के कारण अग्नि दमकल भी आग को काबू करने में असफल है बैतूल पेसेंजर ट्रेन खड़ी में अचानक आग लगने से अफ़रा तफ़री मच गई भीषण आग देख लोगों को यहां जमावड़ा हो चुका है और आप पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है परंतु आग इतनी भीषण है कि आग काबू नहीं हो पा रही है रेलवे के सारे इंतजाम फेल हो चुके हैं