Betul News : लापता युवक का शव रेस्टोरेंट के टांके में मिला

Betul News : तीन दिन से लापता युवक का शव एक रेस्टोरेंट की खाई में पड़ा मिला है. बताया जा रहा है कि मुलताई के रामनगर निवासी सुनील लोखंडे (41 वर्ष) की गुमशुदगी उसकी पत्नी प्रियंका ने दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया कि वह 30 तारीख को घर से पैसे मांगकर रेस्टोरेंट में निकला था, उसके बाद से वह घर नहीं आया.
आज उसकी लाश रेस्टोरेंट के टांके में मिली। सुनील द्वारा शहर के थाने के ठीक सामने स्थित कृष्णा रेस्टोरेंट में सुनील द्वारा रेत चढ़ाने का कार्य किया गया था और 3 दिन से लापता था, हर जगह तलाश करने के बाद भी जब सुनील का कुछ पता नहीं चला तो उसकी पत्नी प्रियंका ने मुलताई पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. किया गया और गुमशुदगी दर्ज की गई।
आज जब रेस्टोरेंट की बदबू आने लगी तो उसे खोला गया तो उसमें सुनील की लाश पड़ी मिली. जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है, पुलिस द्वारा मामले में दिशा-निर्देश स्थापित कर जांच की जा रही है.