Betul Samachar : ज़िंदगी की जंग हार गया तन्मय देखे वीडियो 84 घंटे बाद हुआ रेस्क्यू

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Betul Samachar – आख़िरीकार ज़िंदगी की जंग हार गया तन्मय ,ना दुआ काम आइ ना प्राथना, 84 घंटे से बोर के गड्डे में फँसे मासूम की मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरवेल में फंसे तन्मय को 84 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने किया बरामद तन्मय की हो चुकी है मौत उसके शव को एंबुलेंस में लेकर बैतूल लाया गया यहां जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम चालू है उसके बाद बच्चे का शव परिजनो को सौंपा जाएगा

मध्यप्रदेश के बैतूल में बोरवेल में गिरे 8 साल के बच्चे को 84 घंटे बाद निकाला जा सका। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे होमगार्ड कमांडेंट एसआर अजमी ने बताया कि सुबह 5 बजे बच्चे को रेस्क्यू किया गया। बच्चे की मौत हो चुकी है। उसे पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से बैतूल जिला अस्पताल लाया गया है।

यह था पूरा मामला देखे एक नज़र में

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि बोर 400 फीट गहरा है। बच्चा करीब 39 फीट की गहराई पर फंसा था। रेस्क्यू टीम ने बोर के समानांतर 44 फीट गहरा गड्‌ढा खोदा। इसके बाद 9 फीट की हॉरिजेंटल सुरंग खोदी गई थी।

रेस्क्यू में NDRF और DSRF के 61 जवान लगे थे
रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे होमगार्ड कमांडेंट एसआर आजमी ने बताया कि बोरवेल में तन्मय 39 फीट पर फंसा हुआ था। बच्चों की नॉर्मल हाइट तीन से चार फीट मानकर हमने 44 फीट तक गड्‌ढा खोदा है। टनल बनाने में NDRF और DSRF के 61 जवान लगे थे।

चार गांव के लोग मदद में जुटे थे
घटनास्थल मांडवी गांव के साथ-साथ आसपास के 4 गांव के लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए। रेस्क्यू में जुटे 200 से अधिक लोगों के लिए निःशुल्क भोजन से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था ग्रामीणों ने की। उनकी एक ही मंशा थी कि तन्मय को हंसता-खेलता देखें।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button