Betul Samachar: 12 टीआई के हुए ट्रांसफ़र गंज और कोतवाली के थानेदार बदले गए

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतूल टॉक्स / बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने आज देर शाम दर्जन भर थाना प्रभारियों के फेरबदल किया है बैतूल की कोतवाली थाना की टीआई अपाला सिंह को थाना प्रभारी रानीपुर बनाया गया है और गंज टीआई अनुराग प्रकाश को झल्लार थाने की कमान दी गई है, थाना प्रभारी भैंसदेही सतीश अंधवान को थाना प्रभारी मोहदा का नया टीआई बनाया गया साथ ही बैतूल जिले सबसे चर्चित थाने कोतवाली के नए टीआई होंगे अजय सोनी और गंज की टीआई होंगे अलिभनसा मर्सकोले, बैतूल पुलिस में आज 23 दिसंबर को करीब दर्जनभर 12 टीआई के तबादले किए गए लगातार उठ रही कई महीनों से मांग थी कि गंज और कोतवाली क्षेत्र में बड़ा फेरबदल होने वाला है झल्लार टीआई भी विवादों में घिरे थे उसी के चलते आज एसपी सिमाला प्रसाद ने सूची जारी कर यह बड़ा फेरबदल किया है

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button