Betul Samachaar: व्यापारी संघ ने फुटओवर ब्रिज के विस्तार हेतु मुख्य प्रबंधक मध्य रेलवे को दिया ज्ञापन..

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

घोड़ाडोंगरी :- घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए आये मुख्य प्रबंधक मध्य रेलवे को निरीक्षण के दौरान आज घोड़ाडोंगरी व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री तोषण गावंडे ने घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पहुंचकर मुख्य प्रबंधक (जी.एम ) मध्य रेलवे शासन को स्थानीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया । रेलवे स्टेशन निरीक्षण के दौरान व्यापारी संघ घोड़ाडोंगरी ने रेलवे ओवरब्रिज को विस्तार करने की मांग रखी साथ ही व्यापारी संघ ने घोड़ाडोंगरी रेलवे सलाहकार समिति में व्यापारी संघ से कम से कम एक सदस्य को रेल्वे सलाहकार समिति में लेने व सलाहकार समिति सदस्यों के नाम एवं मोबाइल नं रेलवे स्टेशन पर चस्पा करने की मांग रखी ताकि लोग अपनी समस्या व सुझाव सदस्यों तक पहुँचा सके ।

ज्ञापन में व्यापारी संघ ने ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए जाने की भी बात की मुख्य रूप से छोटी दूरी की गाड़ियों के स्टापेज की मांग रखी जिसमे जयपुर- चेन्नई, इंदौर-नागपुर एवं जबलपुर-नागपुर के अलावा कोरोना काल से बंद भुसावल-नागपुर को पुनः शुरू करने की भी मांग रखी उक्त सभी गाड़िया छोटी दूरी की हैं जिनका स्टापेज घोड़ाडोंगरी में किया जा सकता हैं इन ट्रेनों के स्टापेज से लम्बी दूरी की गाड़ियों पर दबाव कम होगा एवं छोटी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी । व्यापारी संघ अध्यक्ष तोषण गावंडे व कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने जीएम से चर्चा के दौरान ओवरब्रिज को शीघ्र अति शीघ्र विस्तार करने वा ट्रेन के स्टॉपेज पर गंभीरता से विचार करने की बात कहीं तोषण गावंडे ने बताया कि व्यापारी संघ पहले भी मुख्य अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराता आ रहा है ।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button