Betul News : जनभागीदारी समिति को संभालेगी युवा नेत्री मुक्ता

सबसे कम उम्र की है युवती को मौका
बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला:- प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पद लंबे समय से रिक्त पड़े थे। लगभग चार वर्षों के बाद महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कि नियुक्ति हुई हैं। वही शासकीय महाविद्यालय आमला में छात्र नेत्री मुक्ता ढोलेकर की नियुक्त के नाम ने चौका दिया हैं। आपको बता दे कि मुक्ता ढोलेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कि विभाग छात्रा प्रमुख है और वे वर्ष 2017 में डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष बनकर अध्यक्ष निर्वाचित हुई थी। जिसके बाद से वे छात्र राजनीति में लगातार सक्रिय हैं। वे जिस कॉलेज में छात्र संघ की अध्यक्ष बनी थी अब उसी महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष बनकर काम करेगी। मिली जानकारी के अनुसार मुक्ता की उम्र महज 24 वर्ष हैं। प्रदेश में हुए जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष कि नियुक्ति में सबसे कम उम्र की छात्रा नेत्री है।मुक्ता के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर रामकिशोर देशमुख,गणेश यादव,प्रदीप ठाकुर,राजेश पंडोले, अशोक नागले,अमुना यादव, रामपाल मोड़क,सुषमा नरवरे,,सपना सोनी,अम्बिका साबले,राकेश धामोड़े, नीलेश राठौर ,सुमित महतकर,नितिन खातरकर,छोटेलाल बामने, श्रेयांश वानखेड़े, आदि ने बधाई प्रेषित की है।