Betul News : चलती ट्रेन से गिरा युवक, हादसे में कटा पैर, जिला अस्पताल में भर्ती

Betul News : युवक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। हादसे में युवक का पैर कट गया है। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना हरई ग्राम सादवा जिला-छिंदवाड़ा निवासी गनराज पिता सुखमान यादव (22) सिंकदराबाद एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। युवक को इटारसी उतरना था, लेकिन ट्रेन आगे बढ़ गई। बरबटपुर रेलवे स्टेशन के पास युवक नींद से हड़बड़ी में उठा और सामान सहित लेकर गेट के पास आ गया।

इसी दौरान युवक ट्रेन से नीचे गिर गया। हादसे में युवक का एक पैर का पंजा कट गया है और सिर में भी गंभीर चोटे आई। 108 एम्बुलेंस की सहायता से युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है। युवक की हालत गंभीर बनी है। जीआरपी ने युवक के बयान दर्ज किए। जीआरपी का कहना है कि अभी युवक घटना के संबंध में सही जानकारी नहीं दे पा रहा है। युवक के बताए अनुसार परिजनों को हादसे के संबंध में सूचना दे दी है। जीआरपी मामले की जांच क रही है।