Betul News देखे वीडियो हिंदू देवताओं की मूर्ति के साथ हुई तोड़फोड़

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Betul Samachar बैतूल टॉक्स / बैतूल से केरपानी जाने वाले सबसे वयस्तम मार्ग पर असामाजिक तत्वों का उत्पात , खेड़ीसावलीगढ़ से केरपानी के बीच ताप्ती घाट पर स्थित महाकाली के मंदिर परिसर में बीती रात मूर्तियों को तोड़ दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरव भगवान नंदी भगवान और महाकाली और गुफा वाले हनुमान जी की प्रतिमा खंडित कर दी हिंदू संघठन सहित ग्रामीणों में आक्रोश है।

मंदिर से जुड़े धनराज पाल हिन्दू सेना के दीपक मालवी शिवम् राठौर भोजराज बारस्कर विशाल राठौर , किट्टू अग्निहोत्रि , सींग बडौदे हुनमान मंदिर के पुजारी जुंगी बाबा एवं समस्त ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उचित कार्यवाही करने की मांग
की है।

मौके पर पुलिस पहुँच गई है खेड़ी चौकी प्रभारी आदित्य करदाते भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की तलाश की जाएगी और उनपर उचित कार्यवाही की जाएगी।


बैतूल ज़िले में इस तरह की घटनाएँ इस ज़िले की शांत हवा में ज़हर घोलने जैसा काम करती है असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार देवी देवताओं का अपमान किया जाता है

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button