Betul News : कल होगा अधिवक्ता संघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला। अधिवक्ता संघ आमला के सर्वसम्मति से चुने गये पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह दिनांक 08.11.2022 दिन मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रणेश कुमार प्राण के आतिथ्य एवं विजय चौधरी अध्यक्ष राज्य अधिवक्ता परिषद, जबलपुर, श्री राधाकृष्ण गर्ग वरिष्ठ मुख्य अधिवक्ता डॉ. योगेश पंडाग्रे विधायक आमला-सारणी क्षेत्र एवं बैतूल जिला न्यायालय के न्यायधीश एवं क्षेत्र के अतिविशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में भवानी लॉन, सिविल कोर्ट आमला के पास सम्पन्न होगा।अधिवक्ता संघ से मिली जानकारी के अनुसार दीप प्रज्वलन एवं नगर के ऑरकेस्ट्रा सिम्फ़नी ग्रुप के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना के साथ इस कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा , 12:30 बजे से अतिथियों का सत्कार, दोप. 12:45 बजे से शपथग्रहण समारोह, दोप. 01.15 बजे से अतिथियों का उदबोधन, दोप. 01.30 बजे से होगा।