Betul News : पुण्य सलिला माँ पूर्णा के जल में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

देती है ललना, तो छूटते है पलना

भैंसेदही/मनीष राठौर : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर पुण्य सलिला माँ पूर्णा के पावन जल में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और तीर्थ स्नान कर दीपदान किया। माँ पूर्णा से अपनी-अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पूर्ण श्रद्धा भाव जताया। जनपद पंचायत भैंसदेही द्वारा ग्राम देवलवाडा के पूर्णा तट पर लगने वाला विशाल मेला भी प्रारम्भ हो गया है।

प्रात:काल से ही माँ पूर्णा के पावन तट पर हजारों श्रद्धालुओं का काफिला आस्था की डुबकी लगाने के लिए विशाल संख्या में नजर आया। माँ पूर्णा के पावन जल में क्षेत्र के ही नही अपितु महाराष्ट्र प्रांत के हजारों श्रद्धालु पूर्णा तट पर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना करते है।

माँ पूर्णा के तट पर क्षेत्र के सैकड़ों भगतो ने अपने समस्त देवी देवताओं को तीर्थ कराकर स्वयं ने भी तीर्थ स्नान किया और सैकडों श्रद्धालुओं के लिए विशेष पूजा अर्चना की। दिनभर ढोल ढमाकों के साथ भगतो के जमकर नाचने का दौर चलते रहा। गौरतलब हो कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अधिकांश रूप से आदिवासी समाज के भगत माँ पूर्णा में विशेष श्रद्धा लेकर इसी के पवन जल में तीरथ करते है।

अनेक नि:संतान दंपत्ति जिन्हें संतान की प्राप्ति होती है, वे भी अपनी मनौती पूर्ण होने के बाद सुंदर पालना सजाकर पालने में अपने बच्चों को कुछ क्षण के लिए हिंडोले देकर अपनी मनौती पूर्ण करते है, क्योंकि शास्त्र के मुताबिक पूर्णा माई को सुनी गोद भरने वाली माई कहा जाता है। पूर्णा मेले का आयोजन जनपद पंचायत भैंसदेही द्वारा किया गया है, जहां अधिकारी, कर्मचारी मेला कार्यालय में उपस्थित रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। इसके साथ ही पुलिस विभाग ग्राम रक्षा समिति एवं स्वास्थ्य विभाग भी मेले में प्रतिवर्षानुसार अपनी ड्यूटी निभा रहा है। मेला लगभग 10 दिनों तक चलता है। जिसमे सुई से लेकर आवश्यकता की प्रत्येक वस्तुएं मेले में आती है

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button