उम्र दराज नेताओ की सूची , भाजपा मे 65 पार नेताओ की सूची बन रही , इनमे 9 मंत्री समेत 33 बड़े नेता

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

मध्य प्रदेश / राजनीति खबर :  मध्यप्रदेश मे 65 साल या उससे अधिक के उम्र दराज भाजपा नेता व विधायक के लिए एस बार टिकट की दावेदारी मुस्किल पड़ सकती है । केंद्र से मिले संकेत के बाद उम्र दराज नेताओं की सूची तैयार हो रही है, जिसमें यह बताया जाएगा , कि 2023 के चुनाव में इनका संबंधित सीट या आसपास कितना प्रभाव होगा । यदि परिवर्तन की संभावना बनती है तो समीकरण क्या बनेंगे । सूची तीन तरह की है,

जिसमें 60 पार, 65 पार और 70 पार हैं । ज्यादा 65 व 70 पार पर है । मौजूदा सरकार के 9 मंत्री सहित 33 बड़े नेता इस दायरे में हैं । सूची के आधार पर क्राइटेरिया तय होगा, जिस पर टिकट के कटने और मिलने का फॉर्मूला बनेगा । प्रदेश स्तर से सूची अप्रैल में ही तैयार कर ली जाएगी । बता दें कि 2018 के चुनाव से पहले क्राइटेरिया तय नहीं हुआ था, लेकिन पहली बार इस तरह की सूची टिकट की कवायद शुरू हो रही है ।

पिछले विधानसभा चुनाव में 53 विधायकों के टिकट कटे थे

इस बार संख्या बढ़ेगी के चुनाव से पहले 165 विधायकों में से भाजपा ने 53 विधायकों के टिकट काटे थे । इनमें पांच मंत्री माया सिंह, गौरीशंकर शेजवार, हर्ष सिंह, कुसुम मेहदेले व सूर्यप्रकाश मीणा शामिल रहे । अजा के 13, अजजा के 13 और सामान्य- ओबीसी के 27 विधायकों का पत्ता साफ हुआ था । इनकी जगह 45 नए चेहरों को मौका मिला, जिसमें 25 महिलाएं थीं ।

यह भी पढे – Aaj Ka Rashifal, 15 April : आर्थिक मामलों में प्रगति होगी, रिश्तों में निकटता आएगी

इस बार भाजपा विधायकों की संख्या 127 है । पार्टी सूत्र कह रहे हैं कि कर्नाटक में 50- 50 फीसदी के करीब विधायकों के टिकट कटे हैं । गुजरात में भी काफी परिवर्तन हुआ था । यही संभावनाएं मप्र में भी बन रही हैं । विधानसभा अध्यक्ष और नौ मंत्री अधिक उम्र के विधानसभा अध्यक्ष डॉ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. गिरीश गौतम ( 70 ) के अलावा नौ मंत्री है , जिनकी आयु 65 या इससे अधिक है । मंत्रियों से तुलसी सिलावट , प्रेम सिंह पटेल , रामखेलावन पटेल , गोपाल भार्गव , यशोधरा राजे , जगदीश देवड़ा , ओमप्रकाश सकलेजा , प्रभुराम चौधरी और बिसाहुलाल सिंह सामिल है ।

ये नेता है सूची मे शामिल

गौरीशंकर बिसेन (70 )
सीताराम (73)
सीताराम शर्मा (72)
करणसिंह वर्मा (67)
केदारनाथ शुक्ला (69)
रामलल्लू वैश्य (73)
अजय विश्नोई (70)
जयंत मलैया (76)
नागेंद्र सिंह (71)
नागेंद्र सिंह गूढ़ (77)
नीना वर्मा (66)
पारस जैन (73)
रुस्तम सिंह (78)
जयभान सिंह पवैया (68)
नारायण सिंह कुशवाह (67)
अनूप मिश्रा (67)
पंचूलाल प्रजापति (67)
अंचल सोनकर (70)
शरद जैन (70)
हरेंद्रजीत सिंह बब्बू (70)
पंडित रमेश दुबे (68)
नानाभाऊ महोड़े (69)
मेधा सिंह डाबर (71)

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button