Betul News : सारणी से राख भरकर जा रहा था ट्रक पंखा हाइवे पर पुलिस ने पकड़ा

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला : बुधवार सुबह 4 बजे बोड़खी चौकी पुलिस ने पंखा पर नेशनल हाइवे के पास एक आइसर कंपनी के ट्रक को पकड़ा है। जिसके बाद चालक और हेल्पर से राख परिवहन एवं वाहन से सम्बन्धित कागजात पूछे। कागजात नहीं होने पर पुलिस द्वारा ट्रक को जप्त कर बोड़खी चौकी में जाँच के लिए खड़ा करवा दिया गया है। चौकी प्रभारी पुरषोत्तम गौर ने बताया कि सारणी से राख भर कर परिवहन करते सुबह 4 बजे के लगभग पंखा पर ट्रक क्रमांक एमएच-40/सीडी-8768 को जप्त कर चौकी में खड़ा करवाया गया है। गौरतलब है कि ट्रक में स्नोस्फिलिया है या स्नोफेयर राख, इसके लिए विद्युत ताप ग्रह सारणी के अधिकारियों से जाँच के लिए संपर्क साधा गया है। ट्रक से राख भरकर कहाँ ले जाई जा रही थी, इसकी भी पूछताछ हेल्पर और ड्राइवर से की जा रही है। दोनों से चौकी में पूछताछ जारी है, लेकिन वाहन एवं राख परिवहन सहित अन्य दस्तावेज नहीं मिले हैं। इस मामले में चौकी प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है ।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button