Betul News : देश की असली ताकत हैं युवा अपनी अपनी प्रतिभाओं को परखने की ज़रूरत- सागर शिवहरे

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भाजयुमो ग्रामीण मंडल भैंसदेही द्वारा आयोजित की गई मैराथन दौड़

बैतुल टॉक्स / भैंसदेही :- 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी के जंयती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे के आदेश अनुसार मंडल सावलमेंढ़ा, कोथलकुंड, धामणगांव,झल्लार में ओपन मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों युवा सहभागी बनें, जिन्हे प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता को क्षेत्रीय वरिष्ठ नेता गणेश जैसवाल, कैलाश शिवहरे, दिनेश वागद्रे,देवीदास खाड़े, मनीष राठौर द्वारा सम्मानित किया गया वहीं युवाओं को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद देश के सबसे युवा संत थे

उनका नारा था ‘ उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए युवाओं को ये बात अपने जहन में रखने की ज़रूरत हैं, श्री शिवहरे द्वारा बताया कि जीवन में जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी, जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे,खुद को कमज़ोर समझना सबसे बड़ा पाप है,जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते,श्री शिवहरे ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता स्वामी विवेकानंद जी की आज जयंती है, जिसे हम राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहे हैं। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ने स्वामी विवेकानंद जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वामी विवेकानन्द जी के सौहार्द एवं देश सेवा की भावना का अनुसरण करें और देश व प्रदेश के चहुंमुखी विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पिंटू राठौर,विनोद कानाठे,अनुराग सोनी,प्रेम कुमार पांडे सुखदेव देशमुख, निलेश साहू, विक्की आर्य, विपुल राठौर,चमन संगमेनकर सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहें।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button