Betul News : परिषद ने लगाई विकास कार्यों पर सहमति की मुहर

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला: बुधवार को नगर पालिका में परिषद की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों पर परिषद के सदस्यों द्वारा मोहर लगाई गई। बैठक नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, उपाध्यक्ष किशोर माथनकर सीएमओ नीरज श्रीवास्तव सहित पार्षदों की मौजूदगी में हुई। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया 1 दिसंबर से यदि कोई व्यापारी व्यक्ति या भवन मालिक किसी भी तरह की गंदगी सार्वजनिक रूप से फैलाता है तो उस पर अर्थदंड आरोपित किया जाएगा इसके लिए नगर पालिका 1 तारीख को अर्थदंड की सूची भी सार्वजनिक करेगी। सदस्यों ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के संबंध में चर्चा करते हुए नए ई रिक्शा कचरा गाड़ी उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाई। दरअसल वर्तमान में मौजूदा वाहन सकरी गलियों में प्रवेश नहीं कर पाते थे। इसके अलावा निर्माण कार्यों में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के द्वितीय चरण के निर्माण कार्य आदि पर विचार किया गया। प्रमुख रूप से रेलवे पार्क स्टेडियम की देखरेख का जिम्मा नगर पालिका ने लेने का निर्णय लिया है। सम्मेलन में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि प्रदीप चौहान, पार्षद रोहित हारोड़े अमित हुरमाड़े, सुनील उइके, संजय राठौर, बाला अंबाटकर पद्मिनी भुभरकर, राकेश शर्मा दीक्षा सुरजेकर अलका मानकर खुशबू अतुलकर, शोभा देशमुख, सुधा नारे ममता धमोड़े नीलिमा साहू आदि उपस्थित थे।