Betul Samachar हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति तोड़ने वाला आरोपी चंद घंटो में पकड़ाया

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

देखे विडियो में किस तरह से मूर्ति को तोड़ा गया

Betul Samachar – बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर ताप्ती घाट पर स्थित मंदिर परिसर में बीती रात स्थापित भैरव भगवान, नंदी भगवान और महाकाली और गुफा वाले हनुमान जी की प्रतिमा खंडित कर दी गई थी । पुलिस ने घटना की शिकायत होने पर धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज किया गया । इस मामले में आरोपी भी गिरफ्तार किया गया।

डीएसपी पल्लवी गौर ने बताया कि शनिवार की रात ताप्ती घाट पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मूर्ति खंडित कर दी गई थी इस मामले में मंदिर के पुजारी धनराज यादव की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज किया ।

जांच के दौरान पता चला कि पुजारी धनराज ने ललित प्रजापति नाम के व्यक्ति को शराब पीकर मंदिर में आने से मना किया था । इस जानकारी के बाद आरोपी ललित प्रजापति उम्र 30 साल को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की ।आरोपी ने जुर्म कबूल लिया और पुलिस को बताया कि उसे शराब पीने से मना करने और मंदिर में नहीं आने देने को लेकर शराब के नशे में मूर्ति तोड़ दी है ।

गौरतलब है कि रविवार को सुबह जब दर्शन के लिए तो श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मूर्तियां खंडित देख इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी थी। जानकारी मिलने पर पहुंचे डीएसपी पल्लवी गौर टीआई अपाला सिंह और खेड़ी चौकी प्रभारी आदित्य करदाते ने घटनास्थल की जांच की इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठन के लोगों से चर्चा की और उन्हें समझाइश दी ।

क्या बोली इस मामले को लेकर डीएसपी पल्लवी गौर देखे विडियो में

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button