Betul News : किड्जी बैतूल एवं साई अकादमी में मनाया गया समर कैंप

betul, betul ki khabar ,Betul ki taza khabar, Betul live khabar, Betul news, Betul News betul news today

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Betul News : प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी किड्जी बैतूल एवं साई अकादमी द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया।जिसमे ना केवल किड्जी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया अपितु अन्य शालाओं के बच्चों एवम गर्मी की छुट्टियां मनाने आए कुछ बच्चो ने भी भाग लिया।
शाला समन्वयक सुश्री अनुष्का दूबे ने बताया समर कैंप में कई गतिविधियों को समाहित किया गया जिसमे आर्ट एवं क्राफ्ट,पॉटरी,फोनिक्स,डांस, फायर लेस कुकिंग, मेडिटेशन के अतिरिक्त कुछ नई विधाओं जैसे मिड ब्रेन एक्टिवेशन,साइंस क्लब, वैदिक मैथ्स का भी समावेश किया गया था।

  • समर कैंप के अंतिम दिवस पर बच्चों द्वारा बनाई गई सामग्रियों की प्रदर्शनी, फूड स्टॉल लगाए गए एवं बच्चों ने सीखी गई विधाओं का भरपूर प्रदर्शन
  • किया।शाला संचालिका मंजुला पाठक ने बताया की प्रदर्शनी एवं फूड स्टॉल से एकत्रित राशि से
  • लायन मेडी बैंक को व्हील चेयर ,उड़दन स्थित वृद्धाश्रम एवं त्रिवेणी गोशाला को दी गई। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चो में स्वायत्व की भावना एवं सामाजिक उत्तरदायित्वो का विकास करना है ।
  • जैसा कि हमारी शाला का स्लोगन है
  • संसार के साथ भी संस्कार के साथ भी।

इस आयोजन में पालकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस उपलक्ष्य में बैतूल के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे वरिष्ठ सलाहकार श्री राजू खंडेलवाल जी,डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन न्यू वोइसेस रिप्पी बग्गा जी,डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन क्वेस्ट कंचन आहूजा जी,चार्टर प्रेसिडेंट सपना सोनी जी, वाइस चेयरपर्सन मधुबलाजी एवं डिप्टी जी,कोषाध्यक्ष उमाजी,मातोश्री वृद्धाश्रम से मनोज विष्ट जी उपस्थित थे। जिन्होंने शाला द्वारा की गई इस नई पहल कदमी को सराहा एवं शाला प्रशासन को शुभकामनाएं दी ।
निश्चित ही नए परिपेक्ष्य को देखते हुए बच्चों के जीवन में इन संस्कारों के बीज बोना अति आवश्यक है।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button