Betul News : श्रीमती कमला दवंडे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित

बैतूल टाक्स (विपुल राठौर) झल्लार: टप्पा तहसील झल्लार के समीप प्राथमिक शाला रामजीढाना की शिक्षिका श्रीमती कमला दवंडे भोपाल में हुए गए कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष भोपाल द्वारा 20.12.22 को शिक्षा आनंद यात्रा और मेरा विद्यालय मेरी पहचान शिक्षाविद गिजूभाई सम्मान द्वारा सम्मानित हुई। इस मौके पर बैतूल टाक्स झल्लार संवादाता , जिला सोसल मीडिया वरियर्स भाजयुमो विपुल राठौर सहित इष्ट मित्र , परिजन , छात्र छात्राओं द्वारा बधाई प्रोसित की गई।