Betul News : अनुसूचित जाति मोर्चा नगर मंडल आमला की बैठक हुई सम्पन्न

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला : भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक हवाई पट्टी के पास स्थित कार्यालय में हुई ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मोर्चा प्रभारी परमेश्वर नागले ने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रत्येक सदस्य का कर्तव्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे । भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है । अगर पात्र हितग्राहियों को कोई समस्या आती हैं तो मोर्चा के कार्यकर्ता उनकी समस्याओं को दूर कर उन्हें लाभ दिलवाएं ।

मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण चौकीकर ने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता समाज के विकास में अपना योगदान दे । अपने आस पास वंचित तबके के लोगों की समस्याओं को दूर करने में सहयोग करें । लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं जाने । लोगों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाए और मोर्चे को मजबूती प्रदान करें । कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता अशोक झा, राजेन्द्र ढोलेकर ने भी संबोधित किया और मोर्चे को मजबूत करने पर बल दिया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला मंत्री परमेश्वर नागले , मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण चौकीकर, वरिष्ठ नेता अशोक झा, राजेन्द्र ढोलेकर, जितेंद्र बेले, भानु चंदेलकर, अरुण उबनारे, नितिन खातरकर, राजेश अमरोही, रणधीर अतुलकर, राजकुमार वामनकर,मनोज कश्यप, मोतीलाल गोहे, दीपक गाडरे उपस्थित थे ।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button