Betul News : विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से हुआ सड़क निर्माण

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

विभिन्न तकनीकी कारणों से लंबित था मुख्य सड़क निर्माण कार्य

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला : नगर के नागरिकों एवम व्यापारियों को बड़ी राहत के रूप में 20 नवम्बर को मटन मार्केट से तहसील कार्यालय तक सड़क की मरम्मत की गई। आवागमन में नागरिकों को हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के निर्देश पर मटन मार्केट से लेकर तहसील ऑफिस तक सड़क बी टी रिनेवल कार्य, आरंभ कर दिया गया था। गौरतलब है की संबधित निर्माण के लिए सांसद दुर्गादास डी. डी उइके विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के सयुक्त प्रयासों से केन्द्रीय संस्थानों से निर्माण संबधित अनापत्ति प्रमाण पत्र , एवम निर्माण के लिए खनिज मद से राशि स्वीकृत की गई थी । टेंडर प्रक्रिया उपरांत दो सड़को में से हवाई पट्टी से रेलवे स्टेशन रोड तक का सड़क निर्माण समय सीमा में पूर्ण हो गया था परंतु बारिश भारी यातायात दबाव एवम ठेकेदार संबधित विभिन्न कारणों से मुख्य मार्केट का बी टी रिन्यूअल काम लंबित रहा ।

भाजपा मंडल महामंत्री प्रदीप ठाकुर ने बताया की आम नागरिकों एवम व्यापारियों को हो रही परेशानी को देखते हुए विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के निर्देश पर निर्माण एजेंसी पी डब्लू डी के द्वारा वैकल्पिक करवाही कर अन्य ठेकेदार से निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है । मुख्य मार्केट से गुजरने वाली 800 मीटर लंबी एवम 3.75 से 4.5 मीटर चौड़ा बी टी रिन्यूअल कार्य दिन रात दो पालियों में सुनिश्चित कर एक दिन में पूर्ण कर दिया जाएगा। जल्द निर्माण कार्य पूर्ण होने से नागरिको एवम व्यापारी बंधुओ को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। सड़क निर्माण के लिए नागरिकों ने क्षेत्रिय विधायक का आभार व्यक्त किया।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button