Betul News : फाइनल मुकाबले में पहुंची रेड रोज सारणी हुआ महामुकाबला

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें


बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला। ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आमला प्रीमियर लीग क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एचएम एकता एवं आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के बीच में खेला गया जिसमे एचएम एकता ने एक तरफा मुकाबला जीता। दूसरा क्वाटर फाइनल शारदा स्पोर्ट क्लब एवं रेड रोज़ सारणी के बीच खेला गया जिसने रेड रोज़ सारनी ने 3 विकेट से मुकाबले में जीत हासिल की ।

सेमी फाइनल मुकाबला रहा लाजवाब
सेमी फाइनल मुकाबला एचएम एकता मुलताई और रेड रोज सारणी के बीच खेला गया। इस शानदार मुकाबले मे रेड रोज सारणी जीतकर फाइनल मैच में पहुँची। इस मैच के मैन ऑफ द मैच फैजल जिन्होंने 4 विकेट हासिल कर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई।


बुधवार दो क्वार्टर फाइनल और एक सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसमें नवदुर्गा क्लब, डॉन क्लब बैतूल, स्प्रेडिंग स्माइल बैतूल पुनासा क्लब खंडवा के बीच मैच खेले जाएंगे।आयोजन समिति के चन्दन सिंह मानू द्वारा बताया गया है कि मैचों के लाइव प्रसारण यू ट्यूब पर दिखाया जा रहा है।सुनील यादव ने बताया की इस प्रतियोगिता के क्र्वाटर फाइनल और सेमीफाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा 5 जनवरी को फाइनल मैच होगा।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button