Betul News : अजाक थाना बैतूल एवं थाना आमला की संयुक्त टीम द्वारा किया जनचेतना शिविर का आयोजन

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला। पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले में महिला संबंधित अपराधों एवं साइबर संबंधित अपराधों के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनाँक 17/11/22 को अजाक थाना बेतूल एवं आमला थाना पुलिस टीम द्वारा 1. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज बोडखी आमला 2. एक्सीलेंस स्कूल आमला 3. साईं स्पोर्ट्स एवं कल्चरल समिति आमला में जाकर देश में बढ़ रहे महिला संबंधी अपराधों एवं साइबर ठगी संबंधित अपराधों के बारे में जनचेतना शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को साइबर संबंधी अपराधों, महिलाओं एवं बच्चियों को महिला संबंधी अपराधों गुड टच बेड टच के संबंध में समझाइश दी गई एवं लोगों को जागरूक किया गया

उक्त जनचेतना शिविर कार्यक्रम में अजाक थाना बैतूल से निरीक्षक सेवंती परते , प्रधान आरक्षक सांता बर्डे , प्रधान आरक्षक सुरेंद्र मानकर, आरक्षक प्रताप सिंह राजपूत एवं थाना आमला के अधिकारी गण उपस्थित रहे ।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button