Skin Care – Face Scrub में की ये गलतियां तो चेहरा हो जाएगा खराब, सीख लो सही तरीका

Scrub Technique, Scrub , Technique, fasting, Healthy Skin care tips, skin care tips, skin care tips in Hindi, winter skin care tips, Beauty Tips, How to Get Glowing Skin, Home Remedies for Glowing Skin, Tips to Get Glowing Skin, how to get healthy glowing skin,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Skin Care :- स्किन (Skin) की देखभाल सभी मौसम में करना जरूरी होता है! स्किन क्लीनिंग (Skin Cleaning) की जब बात आती है तो उसमें एक्सफोलिएशन या स्क्रब (Scrub) करना जरूरी स्टेप्स माना जाता है। स्किन एक्सपर्ट के अनुसार, स्क्रबिंग करने का सबसे सही समय सुबह का नहीं, बल्कि रात को सोने से पहले का है। क्यूंकि रात में जब आप स्क्रबिंग करती हैं क्योंकि ये चेहरे पर जमी धूल-मैल और डेड स्किन (Dead Skin) को हटाने का काम करते हैं. स्क्रबिंग से चेहरे की डीप क्लीनिंग होती है। एक्सपर्टस का मानना है कि जब कभी भी स्किन बेजान नजर आती है तो एक्सफोलिएशन (Exfoliation) से स्किन की चमक लौट आती है. हालांकि एक्सपर्ट ये कभी नहीं कहते है कि आप हर रोज स्क्रब करें। स्क्रब कब और कितनी बार करना है इसका भी रूल है, जिसे अगर फॉलो नहीं किया जाए तो स्किन प्रॉब्लमस (Skin Problems) हो सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि सप्ताह में कितनी बार और किस तरह स्क्रब करना चाहिए?

ऑयली स्किन के लिए घर पर बनाएं फेस स्क्रब | homemade face scrub for oily skin | HerZindagi

सप्ताह में एक ही बार करें स्क्रब Skin Care

चेहरे को स्क्रब (Scrub) करने के कई फायदे होते हैं, जैसे स्क्रब करने पर क्लोग्ड या बंद पोर्स खुल जाते हैं और साफ होते हैं, स्किन का टेक्सचर बेहतर होता है, इससे स्किन बेहतर तरह से मॉइश्चराइजर और सीरम वगैरह को एब्जॉर्ब कर पाती है. लेकिन स्क्रब के जो मोटे ग्रेन्यूल्स होते हैं वे खुरदुरे होते हैं, Skin Care इसीलिए इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि इसे चेहरे पर बहुत ज्यादा बार ना घिसा जाए. अगर चेहरे को सप्ताह में जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएट किया जाता तो स्किन डैमेज हो सकती है. आमतौर पर हफ्ते में सिर्फ एक ही बार स्क्रब करना चेहरे के लिए सही माना जाता है. नहीं तो आपकी स्किन खुरदरी हो सकती है.

Skin Care – Face Scrub में की ये गलतियां तो चेहरा हो जाएगा खराब, सीख लो सही तरीका

घर पर बनाएं फेस स्क्रब Homemade Face Scrub For Glowing Skin In Hindi - Gwalior Diairies

सही तरीका क्या है? Skin Care

स्क्रब करने के लिए स्क्रब (Scrub) लें और उसे उंगलियों पर लेकर हल्का-हल्का चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मलें। ध्यान रखें, स्क्रब सिर्फ 2 से 3 मिनट तक ही करें. क्योंकि इससे ज्यादा बार स्क्रब करने से चेहरे की बाहरी परत डैमेज हो सकती है. इस बात का भी खास ध्यान रखें कि स्क्रब करने के बाद चेहरे को कभी भी गर्म पानी से ना धोए, बल्कि चेहरे को ठंडे पानी से धोना चाहिए, इसके अलावा स्क्रब करने के बाद तौलिये से चेहरे को घिसकर ना साफ करें, स्क्रब करने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाए, वरना आपकी स्किन ड्राई हो सकती है।

त्वचा से जुड़ी 5 समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर रुटीन, दिखेगा असर - skincare routine for 5 most common skin problems acne pigmentation eczema aging pra ...

कब करना चाहिए स्क्रब? Skin Care

अधिकांश महिलाएं सुबह नहाने से पहले स्क्रब (Scrub) करना पसंद करती है, ताकि चेहरा अच्छे से साफ हो जाए! हालांकि, किसी भी चीज को इस्तेमाल करने का एक सही समय होता है. लेकिन स्किन एक्सपर्ट के अनुसार, स्क्रबिंग करने का सबसे सही समय सुबह का नहीं, बल्कि रात को सोने से पहले का है, क्यूंकि रात में जब आप स्क्रबिंग करती हैं, तो स्किन पर मौजूद दिनभर की डस्ट साफ होती है और पोर्स भी खुल जाते हैं. इससे आपकी स्किन खुलकर सांस ले सकती है। रात को स्क्रब करने का एक फायदा ये भी है कि आप स्किन को सूरज की पराबैंगनी किरणों से बचा सकते है, दरअसल, सुबह स्क्रबिंग करने के बाद जब आप तैयार होकर घर से निकलती हैं, तो तेज धूप में मौजूद पराबैंगनी किरणें त्वचा पर सीधा असर करती हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप स्किन को रात में ही स्क्रब करें।

“स्किन” से जुडी जानकारी के लिए हमारे पेज betultalks.com को फॉलों व शेयर करें –

Skin Care Tips : कितना फायदेमंद है स्किन फास्टिंग? किन बातों का रखें ध्यान

Teeth Pain : अचानक दांत में होने वाले दर्द से निपटने के 5 घरेलू उपाय, जानिए

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button