Betul News : प. मिश्रा के मुखारबिंद से होने जा रही मां ताप्ती श्री शिव महापुराण को लेकर आमला में बैठक आयोजित हुई

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला : बैतुल में होने जा रही आगामी दिनांक 12 से 18 दिसंबर तक होने जा रही प. श्री प्रदीप मिश्रा जी के मुखारबिंद से शिव महापुराण को लेकर शिवभक्त सेवा समिति आमला द्वारा व्यवस्था को लेकर सेवादल की बैठक सम्पन की जिसमें बैतुल आयोजन समिति के पदाधिकारी आमला पहुंचकर नगर के शिवभक्त सेवा समिति के सदस्यों से चर्चा कर शिव महापुराण में होने वाले सेवा कार्यो के बारे में जानकारी दी साथ ही पूर्णकालिक रहने के लिए सेवादारो से आग्रह किया जिसमे युवाओ सहित महिलाओ ने अपनी भूमिका सुनिश्चित की इस बैठक में बैतुल से पधारे समिति के कार्यकर्त्ता जिसमे मुख्य रूप से अमर किलेदार, योगी खंडेलवाल, सुनील द्विवेदी, बबलू खुराना व् आमला के कार्यकर्ता अनुराग डाफने, मन सातनकर, पंकज देशमुख, भानु कापसे आदि शिवभक्त उपस्तिथ रहे!