Betul News : आउटसोर्स वर्कर कमलेश की करंट लगने से हुई मौत

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला : ग्राम लालावाड़ी निवासी कमलेश डोंगरे जो कि बिजली विभाग में आउटसोर्स वर्कर थे जो कि शनिवार दोपहर 3 बजे ब्लाक के लालावाड़ी गाँव मे आउट ऑफ सोर्स वर्कर का कार्य करते समय करंट लगने से उनकी मौत हो गई। इस मामले में परिजन और ग्रामीण लाइनमैन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे है। मृत कमलेश लालावाड़ी, तिरमहु, सोनतलाई क्षेत्र में आउटसोर्स वर्कर था। ओऊटसोर्स कमलेश की मौत से गाँव मे मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश डोंगरे दोपहर 3 बजे के करीब ग्राम लालावाड़ी निवासी साहबलाल गावंडे के खेत मे लाइन सुधार कार्य कर रहा था । बताया जाता है कि साहबलाल गावंडे के खेत की लाइन पर एक पेड़ गिरा पड़ा था। जिसे हटाकर लाइन सुधार का कार्य किया जा रहा था । ओऊटसोर्स वर्कर द्वारा जैसे ही केबल को पकड़ा वैसे ही तुरत करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया । ग्रामीणों को सूचना मिलते ही मृत कमलेश को आमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के पिता यशवंत राव डोंगरे तथा बिजली विभाग द्वारा इस घटना की शिकायत आमला पुलिस थाने में की गई है। ओऊटसोर्स वर्कर कमलेश डोंगरे की मौत से ग्रामीणों में रोष का माहौल है । ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश डोंगरे द्वारा ही समस्त क्षेत्र की बिजली की देख रेख की जाती थी। जबकि ग्रामीणों को ये भी नही पता कि लाइनमैन कौन है लाइनमैन कभी ग्राम में आते ही नही है ,जिस के कारण छोटी से बड़ी समस्याओं के लिये कमलेश को ही बुलाया जाता था औऱ समस्याओं का समाधान करता था।


टेंट में भी किया काम
आमला के टेंट संचालक नितिन जैन ने बताया कि लगभग 5 से 6 साल टेंट में भी किया काम और काम करने में भी सक्रिय होते थे कमलेश हर काम को करने की उठाते थे जिम्मेदारी हमे उनका हमारे बीच से जाना बहुत ही दुखद है ।

परमिट पर उठ रहे सवाल
बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा कहीं भी लाइन फाल्ट सुधार कार्य किया जाता है तो लाइनमैन द्वारा आपरेटर से परमिट लिया जाता है। परमिट लिये जाने के बाद ही लाइन का फाल्ट का सुधार किया जाता है । लेकिन ग्राम लालावाड़ी में ओऊटसोर्स वर्कर द्वारा जब लाइन का सुधार कार्य किया जा रहा था ,तब परमिट लिया ही नही गया था । दूसरी और ओऊटसोर्स वर्कर द्वारा कार्य करते हुए फोटो वाट्सएप के माध्यम से अधिकारियों को भेजी गई थी। इसके बावजूद लाइनमैन द्वारा परमिट न लेना समझ से परे नजर आ रहा है । ग्रामीणों का आरोप है कि लाइनमैन द्वारा कार्य मे लापरवाही बरती गई है। जिस कारण से ओऊटसोर्स वर्कर कमलेश डोंगरे की जान गई ।

इनका कहना
ओऊटसोर्स वर्कर द्वारा बिना बताए लाइन सुधारने का कार्य किया जा रहा था ।
लक्ष्मण राव पवार ,सहायक प्रबंधक आमला ग्रामीण

मुझे इसकी कोई जानकारी नही है और न ही मेरे द्वारा कोई परमिट लिया गया था।
गोलू शर्मा लाइनमैन

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button