Betul News : एक बाइक चोर गिरफ्तार, 6 मोटर साइकिल जब्त, एक आरोपी फरार

Betul News: आठनेर पुलिस (Athner Police Thana) ने एक आरोपी को पकड़कर उसके पास से चोरी की 6 मोटर साइकिल बरामद की है। आरोपी का एक साथी अभी फरार है। उसके पकड़ाने पर और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है।
आठनेर थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि 4 नवंबर 2022 को रजापुर जोड़ पर चैकिंग के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटर साइकिल समेत पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति अंकुश पिता मतन कुमरे उम्र- 19 साल निवासी कुंदा रैय्यत थाना आठनेर से पूछताछ उपरांत मौके से पकड़ी गई मोटर सायकल सहित अन्य 5 मोटर सायकल बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।