Betul News : छात्रों के हित के लिए मेरा प्रतिपल सदैव समर्पित रहेगा- मुकता ढोलेकर

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला। डॉ भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष मुक्ता ढोलेकर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।महाविद्यालय परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्यातिथि के रूप में भाजपा वरिष्ठ नेता मुकेश खंडेलवाल,विधायक योगेश पंडाग्रे, मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख,चिरौंजी पटेल शामिल हुए। गौरतलब है कि मुक्ता पूरे प्रदेश में सबसे कम उम्र की अध्यक्ष बनी है उनके द्वारा छात्र हितों को प्रमुखता से उठाना और उनकी कार्यशैली की वजह से उन्हें इस जिम्मेदारी से नवाजा गया.कार्यक्रम को सबोधित करते हुए मुकेश खंडेलवाल द्वारा सभी छात्र छात्राओं को नई तकनीक के बारे में बताया कहा आप सभी अपडेट रहिए और नित्य नए आयाम हासिल करे।

विधायक योगेश पंडाग्रे द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा है कि इस परिसर में राष्ट्र निर्माण करने वालो की इबारत लिखी जाती है मुकता भी अपनी योग्यता से इस पद की हकदार रही है।पढ़ाई के साथ बच्चों ने रोजगार के लिये कौशल भी प्राप्त करते जाना चाहिए।इस परिसर में आज जितनी छात्राएं बैठी है उनका भी हौसला बढेगा।इस कार्यक्रम में नगर से प्रदीप ठाकुर,राजेश पंडोले, राकेश धामोड़े,लिखीराम साहू,जित्तू बेले,अशोक झा,सुषमा नरवरे,गीता ढोलकर,अंबिका साबले, दीक्षा सुरजेकर,जयकिशोर ढोलेकर, महाविद्यालय के प्राचार्य पीके मिश्रा ,प्रो चौहान भी मौजूद रहे। प्रो.डोंगरे द्वारा कार्यक्रम के अंत मे सभी का आभार माना ।
