Betul News : धर्म कार्य के साथ नए साल की शुरुआत करेंगे विधायक निलय डागा

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें


विनोबा नगर के शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद श्री राममंदिर निर्माण सहभागिता अभियान में जुटेंगे


बैतूल। इस वर्ष भी विधायक निलय विनोद डागा नए वर्ष की शुरुआत धर्म कार्य के साथ करेंगे। विधायक श्री डागा का 1 जनवरी 2023 का दिन भगवान श्री राम के नाम रहेगा। विधायक 1 जनवरी को बैतूल के विनोबा वार्ड के प्रसिद्ध शिव मंदिर में शाम 4 बजे पूजा अर्चना के बाद सहभागिता अभियान का शुभारंभ करेंगे। आस्था के प्रतीक लीला बाबा मंदिर पर इस अभियान का समापन होगा। इस अवसर पर वार्ड वासियों से दान स्वरूप एक एक रुपए की धनराशि अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए जुटाई जाएगी।


— मंदिर निर्माण से जुड़ सकेंगे आमजन–
विधायक निलय विनोद डागा के सहभागिता अभियान के माध्यम से आमजन स्वेच्छा से अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण से जुड़ सकेंगे। अयोध्या में समाज के सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण साकार होगा। सहभागिता अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों से सहयोग मांगने के कार्य के पीछे विधायक का यह उद्देश्य है कि प्रभु श्री राम के काज से हर एक व्यक्ति को जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हो। राम मंदिर गौरव और अस्मिता का मंदिर है। अयोध्या में समाज के सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण साकार होगा। धर्म, मर्यादा, चरित्र, संस्कार के स्वरूप श्री राम जी के इस मंदिर से विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने की मंशा से कांग्रेस विधायक निलय डागा यह अभियान चला रहे हैं।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button