Betul News : जिले में पहली बार मनाया गया पुरुष दिवस

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें


महिलाओं से प्रताड़ित पुरुषों की आवाज बना एसआईएफ
वर्षों से महिलाओं की प्रताड़ना का दंश झेल रहे पुरुषों ने बताई पीड़ा

बैतूल। सेव इंडियन फैमिली के बैनर तले शनिवार को जिले में पहली बार पुरुष दिवस मनाया गया। निजी होटल में आयोजित कार्यशाला में जिले के कुछ ऐसे पीड़ित भी पहुंचे जो वर्षों से महिलाओं की प्रताड़ना का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचकर एसआईएफ संगठन के पदाधिकारियों से अपनी पीड़ा व्यक्त। कार्यक्रम में समाजसेवी एवं परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य राजेश आहूजा, वरिष्ठ समाजसेवी मीरा एंथोनी, विट्ठलराव देशमुख, डॉ भारती गोहे, पत्रकार गौरीबालापुरे पदम एवं एसआईएस के काउंसलर डॉ संदीप गोहे मौजूद थे।


कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए डॉ संदीप गोहे ने बताया कि प्रताड़ना का शिकार हो रहे पुरुषों को कानूनी जानकारी से अवगत कराना एवं उनकी आवाज मुखर करना ही कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि समाज में दहेज प्रताड़ना, हनी ट्रैप, ऑनलाइन फ्रेंडशिप, शादी के लिए दबाव बनाना, लिव इन रिलेशनशिप में वर्षों तक रहने के बाद झूठे केस लगाना, वर्किंग प्लेस पर हरेसमेंट, धारा 498, 125 सीआरपीएस, घरेलू हिंसा एक्ट 2005 व अन्य कानूनों के दुरुपयोग से पुरुष प्रताड़ना के मामले बढ़ रहे हैं।

कार्यक्रम में समाजसेवी मीरा एंथोनी ने झूठे प्रकरण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानून सभी के लिए है यदि महिला प्रताड़ित होने पर पुलिस और कानून की मदद ले सकती है तो पुरुष को भी यह अधिकार है।


छोटी-छोटी बातों में टूट रहे परिवार–
कार्यक्रम में राजेश आहूजा एवं श्री देशमुख ने परिवार परामर्श केंद्र में आने वाले प्रकरणों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर अहंकार के कारण परिवार टूट रहे हैं। गौरी बालापुरे ने समाज में झूठी शिकायतों की वजह से टूट रहे परिवारों की आवाज बनने के लिए एसआईऐफ का आभार माना। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता का वह कई बार फायदा उठाती है। पुरुषों की समस्या सुनने एवं उसके निराकरण के लिए यह जरूरी कदम है। कार्यक्रम को डॉ. भारती गोहे ने भी संबोधित किया। इस दौरान मंच पर 22 वर्षों से एक महिला की प्रताड़ना झेल रहे परिवार सहित अन्य पीड़ितों ने भी अपनी पीड़ा बयां की। इस अवसर पर संतोष ओमकार, भारत पदम, सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button