Betul News : लगातार तीन दिनों तक चलेगा मेंटेनेंस कार्य होगी बिजली सप्लाई बाधित

बैतुल टॉक्स (सुमित महतकर) आमला। मेंटेनेंस कार्य के चलते रहेगी आमला जोन व बोड़खी की बिजली सप्लाई बाधित जे,ई चेतना सावनेर ने बताया किनगर ज़ोन के अंतर्गत 11/kv फीडर आमला उपकेंद्र में लाइन मेंटेनेंस कार्य होने के कारण दिनाँक 17 दिन गुरुवार सुबह 9 :30 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक रहेगी बिजली सप्लाई बाधित जिसमे आमला नगर के प्रभावित क्षेत्र रहेंगे मेंन मार्केट,पीर मंजिल ,मंगल भवन,गोविंद कालोनी,कुम्बी मोहल्ला, गणेश कालोनी, सहित समस्त आमला शहर की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। साथ ही 16 पम्प क्षेत्र तोरणवाड़ा में भी मेंटेनेंस कार्य हेतु दिनाँक 18 दिन शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। तथा 11 kv बोड़खी क्षेत्र में भी मेंटेनेंस कार्य के चलते दिनाँक 19 दिन शनिवार सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी जिसमे प्रभावित क्षेत्र होंगे आमला गंज, 12 क्वाटर, भीमनगर, बोड़खी, लौहार मोहल्ला, हसलपुर, जीराढाना, सहित समस्त बोड़खी क्षेत्र की बिजली सप्लाई भी बाधित रहेगी ।