Betul News : ग्राम पंचायत झल्लार में लाडली लक्ष्मी उत्सव का हुआ आयोजन

बैतूल टाक्स (विपुल राठौर) झल्लार : दिनांक – 02.11.22 को टप्पा तहसील ग्राम पंचायत भवन झल्लार में लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आने वाली ग्राम की सभी बालिकाओं को पंचायत भवन बुलाकर जनपद सदस्य श्रीमती स्वाति मनीष राठौर , सचिव जगदीश कोगे द्वारा सम्मानित किया गया।
तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सुश्री करुणा साबले द्वारा बालिकाओं के अभिभावक को योजना से अवगत कराया जानकारियां दी। लगभग 100 से अधिक बालिकाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित रही। तथा बालिकाओं द्वारा मा. मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते हुए कहा की हमारे मुख्यमंत्री मामाजी द्वारा हमारे लिए लाडली लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है। जिसका हम हृदय से आभार व्यक्त करते है। जो की हमारी पढ़ाई के लिए बहुत ही मददगार साबित होती है। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।