Betul News : षडय़ंत्र रचने वालों पर एफआईआर न होने से भड़के पत्रकार

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें


-कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर जताई नाराजगी, मामला पंकज सोनी पर सुनियोजित हमले का

बैतूल। जिला मुख्यालय से प्रकाशित होने वाले सांध्य हिंदी दैनिक सांझवीर टाईम्स के संपादक पंकज सोनी पर पिछले दिनों हुए महिलाओं द्वारा किए गए सुनियोजित हमले और मामले की नर्मदापुरम आईजी द्वारा जांच कराए जाने के बावजूद बैतूल पुलिस कार्रवाई नहंी कर रही है। षडय़ंत्र रचने वाले बिट्टू बोथरा और रजनीश जैन और शेष महिलाओं पर मामला दर्ज न करने के विरोध में जिला मुख्यालय के पत्रकारों ने कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस और एसपी सिमाला प्रसाद को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पत्रकारों ने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे उच्चाधिकारियों से भोपाल जाकर भी शिकायत करेंगे। इतना ही नहीं कोतवाली और गंज टीआई की भूमिका की भी जांच कर सीडीआर निकालने का भी आग्रह पत्रकारों ने किया है।


कलेक्टर-एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में जिला मुख्यालयों के पत्रकारों ने बताया कि पत्रकार पंकज सोनी पर 29 अक्टूबर को बोथरा शापिंग माल में काम करने वाली महिलाओं से सुनियोजित हमला करवाया गया। सभी महिलाएं बोथरा शापिंग माल में काम करने वाली है। इस बात का खुलासा खुद महिलाओं ने बयान में किया है। इसके बाद नर्मदापुरम आईजी द्वारा कराई गई जांच में भी इस बात का खुलासा हो चुका है। कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि 29 अक्टूबर और 3 नवंबर को दो अलग-अलग शिकायतें कोतवाली-गंज थाने में लंबित है, लेकिन पुलिस जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। पत्रकारों ने कलेक्टर को बताया कि कोतवाली टीआई तो रजनीश जैन की शिकायत दर्ज कराने पर थाने में आकर उनके समक्ष बात करने के लिए भी दबाव बना रही। इससे स्पष्ट होता है कि टीआई द्वारा मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही है। पत्रकारों ने बताया कि आईजी नर्मदापुरम द्वारा महिलाओं की शिकायत पर की गई जांच की रिपोर्ट में लंबे समय पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय आ चुकी है, लेकिन उस आधार पर भी गंज पुलिस ने अब तक न तो कोई बयान लिए न ही किसी पर एफआईआर करने का प्रयास किया। इस दौरान कलेक्टर को पत्रकार पंकज सोनी ने शुरू से लेकर अब तक हुए घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्री बैंस ने मामले को अति गंभीर बताते हुए उच्चाधिकारियों से चर्चा करने का भी आश्वासन दिया है। उन्होंने कोतवाली और गंज टीआई की भूमिका पर भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा करने का भरोसा दिलाया है।


एसपी से दोनों टीआई की सीडीआर निकालने का अनुरोध
एसपी सिमाला प्रसाद को भी पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि 29 अक्टूबर को हमले की शिकायत के बाद केवल एक महिला के विरूद्ध एफआईआर की गई। 3 नवंबर को रजनीश जैन द्वारा रास्ता रोककर पंकज सोनी को अपना नाम शिकायत से वापस लेने की धमकी दी। इस मामले में भी कोतवाली टीआई ने कार्रवाई करना तो दूर संबंधित को सारी जानकारी उपलब्ध करा दी जाने की बात कही। पत्रकारों ने एसपी को आईजी नर्मदापुरम से जांच के बाद तत्काल षडय़ंत्र रचने वाले बिट्टू बोथरा और रजनीश जैन पर एफआईआर कराने और दोनों कोतवाली और गंज टीआई की भूमिका को देखते हुए दोनों की सीडीआर निकाल कर जांच कराने का आग्रह किया है।


ज्ञापन में देने वालों में यह थे शामिल
कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देने वालों में जिला मुख्यालय के आधा सैकड़ा से अधिक पत्रकार शामिल थे। इनमें रामकिशोर पवार, आनंद सोनी, विनय वर्मा, राजेश भाटिया, लक्ष्मी नारायण साहू, सुनील पलेरिया, अकील अहमद, घनश्याम राठौर, रूपेश मंसूरे, उमाकांत शर्मा, उत्तम मालवीय, अरूण सूर्यवंशी, सचिन जैन, अमित पवार, राज मालवीय, बाबा राव वागद्रे, सतीष पटने, प्रकाश साहू, सूर्यदीप त्रिवेदी, ज्ञानू लोखंडे, अनिल वर्मा,अशोक झरबड़े, सत्येद्र परिहार, तक्षित सोनारे, राहुल नागले, उमेश्वर ठाकरे, राज कावड़कर, रमेश पिल्लई, पुंकेश भटकरे, साहिल राठौर, प्रदीप कुर्वे समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button