Betul News : झल्लार – नन्हे तन्मय को केंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

बैतूल टाक्स (विपुल राठौर) झल्लार : आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में बोरवेल के हादसे में हुईं नन्हे तन्मय साहू की मृत्यु से पूरे जिले में मातम पसरा हुआ हैं। वही आज दिनांक 10.12.22 को शाम 7 बजे गांधी मंच झल्लार में तन्मय साहू की प्रतिमा को नमन करते हुए केंडल जलाकर ग्राम के व्यापारियों , जनप्रतिनिधि द्वारा ओम भू भूवस स्वाह, ओम ट्रंबकाम मंत्र के साथ मौन कर नन्हे तन्मय को ईश्वर के श्रीचरणों में स्थान देने तथा परिवार को यह दुख सहन करने की प्रार्थना की।