Betul News : झल्लार – सोयाबीन की खराई जलकर खाक

बैतूल टाक्स / विपुल राठौर : टप्पा तहसील झल्लार के निकट ग्राम सिवानपाठ में खेत में रखी सोयाबीन की खराई हुई जलकर खाक, बता दे की किसानों की सोयाबीन काटने के बाद कटी हुई सोयाबीन का ढेर लगाकर खेत में रखी हुई थी। जिसमे अज्ञात कारणों से आग लगने से सोयाबीन की खराई जलकर खाक हो गई। जिससे किसान को भारी नुकसान पहुंचा है