Betul News : झल्लार – लाखो की झोपड़ी जलकर खाक

बैतूल टाक्स (विपुल राठौर) झल्लार : टप्पा तहसील झल्लार के पास ग्राम जमन्या में श्री लेटिया /इढोबा पांसे ग्राम जमन्या तहसील भीमपुर जिला बैतूल के निवासी के एक पिता का दो बेटो का प्रधानमंत्री आवास मे मकान आये है। इस वजह से रहने की व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरा परिवार खेत मे झोपड़ी बनाकर रहते थे आज सुबह लगभग 11 बजे झोपड़ी मे आग लग गई

जिससे प्रधानमंत्री अवास के 80000 एवं महाराट्र से कमाके लाये हुए 65000 रूपये और कुछ ज़ेवर तथा खाने पिने का सामान एवं खेती सामग्री जिसमे सीट का गेहूं तीन कुंटल स्पीनकर पाइप एवं पहने के कपडे लत्ते जलकर राख हो गए।

जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है। आग लगते ही किसान साथ ही लोगो ने आग बुझाने की कोशिश जारी रखी।लेकिन आग पर काबू न हुआ।
