Betul News : झल्लार – शिवपुराण के विषय पर बैठक संपन्न

बैतूल टाक्स (विपुल राठौर) झल्लार :- 08.1.23 से 14.01.23 टप्पा तहसील झल्लार में होने वाली शिव महापुराण को लेकर झल्लार ग्रामवासियों ने बैठक की। बता दे की आगामी कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमे ग्राम पंचायत झल्लार पदाधिकारी सहित ग्रामवासी रात्रि 9:00 बजे श्री राम मंदिर प्रांगण उपस्थित हुए। वही युवाओं ने उत्साह के साथ ग्रामवासियों को कार्यक्रम की रूप रेखा से अवगत कराया तथा ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने मार्गदर्शन किया।